रोहित शर्मा के सभी प्रारूपों का कप्तान बनने को लेकर दिनेश कार्तिक ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
India v New Zealand - T20 International
India v New Zealand - T20 International

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान बन गए हैं। उन्हें वनडे और टी20 के बाद अब टेस्ट टीम का भी कैप्टन नियुक्त कर दिया गया है। इसको लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि उनको लेकर ये सवाल जरूर रहेगा कि वो कितना क्रिकेट आगे खेलेंगे।

विराट कोहली ने जब टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी तब रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था। उसके बाद कोहली को हटाकर उन्हें वनडे का भी कप्तान बना दिया गया। अब टेस्ट टीम की कप्तानी भी उन्हें सौंप दी गई है। वनडे और टी20 के बाद अब टेस्ट टीम का कप्तान भी रोहित शर्मा को बना दिया गया है। रोहित शर्मा अब तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान बन गए हैं। ऐसे में अब वो लगातार तीनों ही फॉर्मेट का हिस्सा होंगे।

रोहित शर्मा के लिए चुनौतियां काफी रहेंगी - दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक के मुताबिक रोहित शर्मा एक जबरदस्त कप्तान हैं लेकिन देखने वाली बात होगी कि वो कब तक खेलते हैं। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "मेरे हिसाब से रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान हैं। जितना ज्यादा क्रिकेट वो खेलेंगे उससे पता चलेगा कि वो लगातार कितना खेल सकते हैं। साल भर में काफी क्रिकेट खेला जाना है और रोहित शर्मा के लिए ये एक बड़ा चैलेंज रहने वाला है। रोहित को लेकर ये सवाल हमेशा रहेगा कि वो कितना क्रिकेट खेलने वाले हैं।"

इससे पहले भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने रोहित शर्मा की काफी तारीफ की थी। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज का ऐलान करते हुए उन्होंने रोहित शर्मा को भारत का नंबर वन क्रिकेटर बताया था। श्रीलंका के खिलाफ 1 मार्च से शुरू होने वाली दो मैचों की सीरीज़ पूर्णकालिक टेस्ट कैप्टन के रूप में रोहित शर्मा का पहला असाइनमेंट होगा।

Quick Links