भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। टूर्नामेंट में भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में हराकर मेगा इवेंट के फाइनल की रेस से बाहर कर दिया था। इस हार को काफी दिन अब बीत चुके हैं। भारत के टूर्नामेंट से बाहर होने को लेकर कार्तिक ने आज इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक वीडियो साझा किया जिसे देखकर ऐसे कयास जा रहे हैं कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकता है।
इस वीडियो में कार्तिक ने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने के अपने अनुभव को किसी सपने के सच होने जैसा बताया है। वहीं इसमें उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान परिवार, साथी खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स के साथ जो भी शानदार समय बिताया उसके क्लिप्स नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए कार्तिक ने एक खास सन्देश लिखते हुए, इस शानदार सफर के दौरान उनका साथ देने वाले सभी लोगों और अपने फैंस को धन्यवाद कहा है।
वीडियो को साझा करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा,
मैंने भारत के लिए टी20 विश्व कप खेलने के लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत की और ऐसा करना गर्व की अनुभूति थी। हम अंतिम मकसद से चूक गए, लेकिन इसने मेरे जीवन को संजोने के लिए कई यादों से भर दिया। मेरे सभी साथी खिलाड़ियों, कोचों, दोस्तों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से समर्थन के देने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद।
टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे दिनेश कार्तिक
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक टीम मैनेजमेंट के साथ फैंस के भरोसे पर भी खरे नहीं उतरे थे। टूर्नामेंट में कार्तिक को चार मैचों में खेलने का मिला था लेकिन इस दौरान तीन पारियों में उन्होंने सिर्फ 14 रन बनाये। इसी वजह से उन्हें अगले दो मैचों में प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में कार्तिक को नहीं चुना गया था। ऐसे में कार्तिक का फिर से टीम में चुना जाना मुश्किल लग रहा है।