एम एस धोनी के संन्यास के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी काफी भावुक हैं और अलग-अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी एक बड़ा बयान दिया है। दिनेश कार्तिक ने कहा कि वो चाहते हैं कि बीसीसीआई एम एस धोनी की 7 नंबर जर्सी को लिमिटेड ओवर्स में रिटायर कर दे।एम एस धोनी के संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक ने एक ट्वीट किया और इस ट्वीट में उन्होंने अपनी ये इच्छा जाहिर की। कार्तिक ने अपने ट्वीट में कहा, वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबले के बाद हमने ये आखिरी तस्वीर ली थी। धोनी के इस सफर से कई यादें जुड़ी हुई हैं। मुझे उम्मीद है कि बीसीसीआई व्हाइट बॉल क्रिकेट में 7 नंबर जर्सी को रिटायर कर देगी। जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि वहां पर भी हमें आप काफी सारे सरप्राइज देने वाले हैं।'This is the last photo taken after our semis at the World Cup.lots of great memories through this journey. I hope the @bcci retire the #7 jersey in white ball cricket ❤️Good luck with your second innings in life , I’m sure you’ll have a lot of surprises for us there too 🙂💖 pic.twitter.com/4kX4uPhPOO— DK (@DineshKarthik) August 16, 2020एम एस धोनी के संन्यास पर दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने दी प्रतिक्रियाएंआपको बता दें कि एम एस धोनी ने शनिवार को अपने संन्यास का अधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया। एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए धोनी ने अपने संन्यास का ऐलान किया। उनके संन्यास की खबर सामने आने के बाद दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी।रोहित शर्मा ने ट्वीट कर कहा, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एम एस धोनी सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। उनका इम्पैक्ट काफी बड़ा था। एम एस धोनी की सोच दूरदर्शी थी और उन्हें ये चीज काफी अच्छी तरह से पता थी कि एक टीम को कैसे बनाया जाता है। हम निश्चित तौर पर उनको ब्लू जर्सी में मिस करेंगे हालांकि येलो जर्सी में वो खेलते हुए दिखेंगे। 19 तारीख को टॉस पर मिलते हैं।'One of the most influential man in the history of Indian cricket👏His impact in & around cricket was massive. He was a man with vision and a master in knowing how to build a team. Will surely miss him in blue but we have him in yellow.See you on 19th at the toss @msdhoni 👍😁 pic.twitter.com/kR0Lt1QdhG— Rohit Sharma (@ImRo45) August 16, 2020वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी धोनी के सम्मान में जबरदस्त ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, हर क्रिकेटर का सफर एक ना एक दिन जरुर समाप्त होता है। लेकिन इसके बावजूद जब किसी शख्स के आप इतने करीब होते हैं और वो जब ये फैसला लेता है तो आप इमोशनल हो जाते हैं। आपने इस देश के लिए जो भी किया है वो हमेशा हमारे दिलों में रहेगा।'Every cricketer has to end his journey one day, but still when someone you've gotten to know so closely announces that decision, you feel the emotion much more. What you've done for the country will always remain in everyone's heart...... pic.twitter.com/0CuwjwGiiS— Virat Kohli (@imVkohli) August 15, 2020ये भी पढ़ें: एम एस धोनी के अंतर्राष्ट्रीय करियर के बेहतरीन रिकॉर्ड्स