कोलकाता नाइटराइडर्स को अपने घरेलू मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। कोलकाता की टीम ने अबतक खेले तीन मैच में से एक में जीत, तो उन्हें दो में हार मिली है। हालांकि कोलकाता की बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम के तेज गेदबाजों ने अबतक सबको निराश ही किया है। कोलकाता टीम के अनुभवी गेंदबाज आर विनय कुमार दोनों ही मैचों में छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं और दोनों ही मुकाबलों में वो काफी महंगे साबित हुए हैं। यहां तक कि वो पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अंतिम ओवर में 17 बचाने में कामयाब नहीं हुए थे। उनके अलावा आंद्रे रसल, मिचेल जॉनसन और टॉम करन भी ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं। हालांकि ऐसा लग रहा है कोलकाता टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक इसे चिंता का विषय नहीं मानते, उन्होंने अपनी टीम की गेंदबाजी को लेकर कहा, "हमारे लिए यह चिंता का विषय नहीं रहा है। हमने जिन ओवर में ज्यादा रन लुटाए हैं, वो मैच के अहम ओवर थे, और हमें इस चीज में सुधार लाने की जरूरत है। अभी टूर्नामेंट को शुरू हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और हम सुधार करके शानदार वापसी करना चाहेंगे।" कार्तिक के मुताबिक उनकी गेंदबाजी में काफी दम है और आने वाले मैचों में टीम के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। हालांकि कोलकाता को तेज गेंदबाजी की जो चिंता थी, वो और तब बढ़ गई जब कमलेश नागरकोटी भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए, उनकी जगह टीम में कर्नाटक के प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया है। कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अबतक उनके स्पिन गेंदबाज सुनील नारेन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला ने शानदार प्रदर्शन किया है और हैदराबाद के खिलाफ भी इन तीनों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। कोलकाता को अगर टूर्नामेंट में वापसी करनी है, तो उन्हें अपनी तेज गेंदबाजी के समस्या को जल्द ठीक करना होगा।