IPL से संन्यास के बाद इस टी20 लीग का हिस्सा बने दिनेश कार्तिक, एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर संभालेंगे अहम जिम्मेदारी 

Rajasthan Royals v Royal Challengers Bangalore - IPL 2023 T20 - Source: Getty
दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 के दौरान

Dinesh Karthik Brand Ambassador for SA20 2025: दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली SA20 (SA2025) टी20 लीग के तीसरे सीजन का आयोजन 2025 में होगा, जिसकी तैयारी में सभी फ्रेंचाइजी व्यस्त हैं। हर फ्रेंचाइजी ने कुछ खिलाड़ी रिलीज किए हैं और कुछ नए खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी अब इस लीग का हिस्सा बन गए हैं।

SA20 के तीसरे सीजन के लिए लीग के ब्रांड एम्बेसडर बने दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक टी20 फॉर्मेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के 17 सीजन खेलने के बाद, हाल ही में संन्यास की घोषणा की थी। अब कार्तिक SA20 के तीसरे सीजन के ब्रांड एम्बेसडर बना दिए गए हैं।

कार्तिक के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को भी SA20 के तीसरे सीजन का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। दोनों दिग्गज अब साथ में मिलकर इस अहम जिम्मेदारी को संभालेंगे।

लीग के साथ जुड़ने पर दिनेश कार्तिक ने जताई खुशी

दिनेश कार्तिक इस कामयाब लीग में बतौर एंबेसडर शामिल होने पर उत्साहित नजर आए। उन्होनें अपने बयान में कहा, 'पहले दो सीजन में लीग ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हुए हैं और युवा प्रतिभाओं ने वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। SA20 के साथ जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं ग्रीम स्मिथ और उनकी टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।'

वहीं, दिनेश कार्तिक को लीग का एंबेसडर नियुक्त किए जाने पर SA20 लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा, 'SA20 सीजन 3 के लिए एंबेसडर के तौर पर डीके का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। उनकी असाधारण क्रिकेट प्रतिभा और व्यक्तित्व उन्हें हमारी लीग के लिए बिल्कुल उपयुक्त बनाता है। उनकी भागीदारी से निसंदेह वैश्विक स्तर पर और भारत में इस लीग की लोकप्रियता बढ़ेगी। हम आगे एक शानदार सीजन की उम्मीद कर रहे हैं, जिसमें डीके इसे एक शानदार तरीके से सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

बता दें कि SA20 2025 की शुरुआत 9 जनवरी 2025 से होगी और फाइनल मैच 8 फरवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में छह टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications