जसप्रीत बुमराह जितने पेशेवर नहीं हैं मोहम्मद शमी : भारतीय विकेटकीपर की बड़ी प्रतिक्रिया 

मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह - भारतीय क्रिकेट टीम (Image - BCCI)
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह - भारतीय क्रिकेट टीम (Image - BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) दो मुख्य तेज गेंदबाज हैं। ये दोनों गेंदबाज ज्यादातर मैचों में भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करते हैं। खासतौर में टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों गेंदबाजों का महत्व काफी ज्यादा है, लेकिन हाल ही में हुए बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में इन दोनों में से कोई भी गेंदबाज शामिल नहीं था। जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं तो, वहीं मोहम्मद शमी कंधे पर लगी चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए थे। हालाँकि, शमी की वापसी हो गई है और उन्हें अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है लेकिन टेस्ट के लिए अधिक फिटनेस की जरूरत होती है।

अब ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में इन दोनों गेंदबाजों की उपलब्धता पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी राय दी है। कार्तिक का मानना है कि ट्रेनिंग के दौरान शमी बुमराह जितने पेशेवर नहीं है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए वह पूरी तरह से फिट हो पाएंगे या नहीं, इस पर फिलहाल कुछ कह नहीं सकते, लेकिन बुमराह की वापसी जरूर हो जाएगी।

दरअसल, इस महीने की शुरुआत में ही जसप्रीत बुमराह ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें वो नेट्स में बॉलिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे। बुमराह ने उस वीडियो का कैप्शन “फुल थ्रॉटल” लिखा था। इस वीडियो और कैप्शन को देखकर समझ आता है कि वो अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान बुमराह वापसी कर सकते हैं।

इन दोनों गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा,

ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक शमी वापसी करेंगे या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है, क्योंकि शमी ट्रेनिंग के दौरान बुमराह जितने प्रोफेशनल नहीं लगते हैं। इसलिए, वो वापसी कर पाएंगे या नहीं, इस पर संदेह है।

Quick Links