दिनेश कार्तिक ने बताया कि अगले दो वर्ल्ड कप में भारत का कप्तान कौन होना चाहिए

Australia v India - ODI: Game 1
Australia v India - ODI: Game 1

दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अगले भारतीय कप्तान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगले दो वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का कप्तान कौन होना चाहिए। कार्तिक के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का अगला कैप्टन नियुक्त किया जाना चाहिए।

राहुल द्रविड़ को भारतीय पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान राहुल द्रविड़ को इंडियन टीम का कोच बनाए जाने की खबर आई। राहुल द्रविड़ इसी महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के साथ अपना पदभार संभाल लेंगे। द्रविड़ के कोच बनने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे।

कोच की नियुक्ति के बाद अब कप्तानी को लेकर भी कयास लगाए जाने लगे हैं। विराट कोहली का कप्तान के तौर पर ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है। वहीं इस बात की भी खबरें आ रही हैं कि उनसे वनडे की भी कप्तानी छीनी जा सकती है। ऐसे में टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा इसको लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं।

रोहित शर्मा को दो वर्ल्ड कप के लिए कप्तान बना देना चाहिए - दिनेश कार्तिक

हालांकि दिनेश कार्तिक का मानना है कि रोहित शर्मा को भारत का अगला कप्तान नियुक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,

रोहित शर्मा को एक या दो साल के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में कप्तान बनाना सही रहेगा। उन्हें दो वर्ल्ड कप के लिए कप्तान बनाइए। आपको उन्हें वो मौका देना होगा ताकि वो टीम को लीड कर सकें और कप्तान के तौर पर अपनी स्किल दिखा सकें।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल में कप्तान के तौर पर काफी सफल रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताई है और इसी वजह से उन्हें भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने की भी काफी मांग होती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता