दिनेश कार्तिक ने 35 साल से ज्यादा की उम्र में वापसी करने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
England v India - 2nd Vitality IT20
England v India - 2nd Vitality IT20

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 35 साल से भी ज्यादा की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब आप 35 प्लस हों तो फिर वापसी करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है।

दिनेश कार्तिक के लिए आईपीएल का 15वां सीजन लाइफ चेजिंग साबित हुआ। उन्होंने इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। विराट कोहली ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 183.33 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। इसी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया। कार्तिक को एक फिनिशर के तौर पर इंडियन टीम में सेलेक्ट किया गया।

मुझे खुद के ऊपर पूरा विश्वास था - दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने चेन्नई में एक इवेंट से इतर बातचीत के दौरान अपनी वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'जब आपकी उम्र 35 साल से ज्यादा हो जाती है तो फिर वापसी करना आसान नहीं होता है। इस फेज के दौरान जिन लोगों ने भी मेरी मदद की मैं उनका आभारी हूं। मैंने खुद पर विश्वास रखा और आईपीएल से पहले काफी कड़ी मेहनत की। मुझे काफी खुशी है कि मेरे लिए चीजें सही गईं।'

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा 'सच्चाई ये है कि मैंने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और इसकी वजह से मुझे अहम चीजें हासिल हुईं। ये एक जर्नी है और मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं। हर एक दिन के साथ नया चैलेंज होता है। कई चुनौतियों से आप पार पा लेते हैं और कई चुनौतियां काफी मुश्किल होती हैं।'

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक आगामी टी20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम के लिए एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh