भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल में खेलने के अलावा समय-समय पर कमेंट्री भी करते रहते हैं। उन्होंने अभी तक जिस तरह से कमेंट्री की है उसकी काफी तारीफ हुई है। दिनेश कार्तिक के मुताबिक एक ऐसे शख्स ने उनकी कमेंट्री की तारीफ की थी जिसकी उम्मीद उन्होंने बिल्कुल भी नहीं की थी। कार्तिक के मुताबिक इस शख्स से कमेंट्री की तारीफ सुनकर वो हैरान हैं और ये अब तक की उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान खुलासा किया कि किस तरह एम एस धोनी ने उनके कमेंट्री की तारीफ की थी। उन्होंने कहा 'मैंने थोड़ी-बहुत जो कमेंट्री की उसका पूरा लुत्फ उठाया। मुझे गेम के बारे में बात करने में मजा आता है। आप इस दौरान गेम का एनालिसिस करते हैं और जो लोग देख रहे हैं उनको बेहतर चीजें प्रदान करने की कोशिश करते हैं। इसी वजह से मैं हमेशा सेंस वाली ही बातें करता हूं और मेरा अपना तरीका होता है।'
एम एस धोनी से तारीफ मिलना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है - दिनेश कार्तिक
कार्तिक ने आगे कहा 'मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि ये थी कि एक ऐसे शख्स ने मेरे कमेंट्री की तारीफ की जिससे काफी कम उम्मीद थी और वो एम एस धोनी थे। उन्होंने मुझे बुलाकर कहा कि तुम्हारी कमेंट्री सुनकर मजा आता है। बहुत अच्छे। मैंने कहा कि बहुत-बहुत धन्यवाद। धोनी से इस तरह की बातें सुनना काफी शानदार था।'
दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कोहली एक भावुक और ध्यान रखने वाले व्यक्ति हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि क्रिकेट के मौजूदा सुपरस्टार विराट कोहली को जमीन से जुड़ना आता है यानी वह स्टारडम में खोये नहीं रहते, फिर चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर। उन्होंने कहा कि मेरा कोहली के साथ एक अच्छा तालमेल है और मैं उन्हें एक व्यक्ति के रूप में पसंद करता हूं।