भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा बड़ी चीजों के लिए बने हैं। उन्हें इस बात की बिल्कुल भी चिंता नहीं होगी कि वो इस वर्ल्ड कप में कितने रन बनाते हैं। वो बस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतना चाह रहे होंगे।
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 के दौरान काफी ज्यादा रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने पांच शतक लगाकर एक नया इतिहास रच दिया था। टीम चाहेगी कि वो इस बार भी उसी तरह का परफॉर्मेंस करें।
रोहित शर्मा को अपने रनों की चिंता नहीं है - दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक के मुताबिक अगर रोहित शर्मा उस वर्ल्ड कप के आधे भी रन बना देते हैं तो भारत के लिए काफी होगा। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपना गेम काफी चेंज कर लिया है। वो 2019 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अगर वो उसके आधे भी रन बना लेते हैं तो मुझे नहीं लगता है कि उन्हें इसकी परवाह होगी। उन्होंने खुद कहा है कि उन्हें अपने रनों की परवाह नहीं है। बस टीम को वर्ल्ड कप का टाइटल जिताना है। वो हमेशा भारत को अच्छी शुरुआत दिलान चाहते हैं। रोहित शर्मा बड़ी चीजों के लिए बने हैं और अपने करियर में काफी कुछ हासिल कर लिया है। कई सारे मायनों में उनका ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। वो मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं। हम लोग एक प्लेयर और इंसान के तौर साथ में बड़े हुए हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा का रन बनाना काफी जरूरी है। रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी करते हैं तो फिर बड़ी पारी खेलते हैं और टीम को एकतरफा जीत दिला देते हैं।