भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद टीम के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा है कि टीम को ये हार गेंदबाजों की वजह से नहीं बल्कि बल्लेबाजों की वजह से मिली है। उनके मुताबिक आखिरी 10 ओवरों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और इसी वजह से वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
बांग्लादेश ने टीम इंडिया के खिलाफ रविवार को खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में रोमांचक तरीके से जीत हासिल की। बांग्लादेश के लिए आखिरी विकेट पर मेहदी हसन मिराज और मुस्ताफिजुर रहमान डटे रहे और 51 रनों की साझेदारी कर टीम को मैच जितवा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 41.2 ओवर में सिर्फ 186 रन बनाये, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर 46 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
हमारी बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही - दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने इस हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
हम गेंदबाजी की वजह से मैच नहीं हारे हैं। मेरे हिसाब से गेंदबाजों की वजह से टीम को हार मिली। गेंदबाजों ने तो 9 विकेट लेकर काफी अच्छा काम किया लेकिन हमारी बैटिंग आखिरी के आठ ओवरों में अच्छी नही रही। यही वजह रही कि ये मैच भारत की पहुंच से दूर चला गया।
वहीं दिनेश कार्तिक के मुताबिक वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को इस तरह के मैचों की जरूरत भी है। उन्होंने कहा,
इस तरह के मुकाबलों की भारत को जरूरत है। प्रेशर पड़ना चाहिए और इससे टीम को वर्ल्ड कप में फायदा होगा। मिडिल ऑर्डर को मौका मिल रहा है और आप चाहते हैं कि दबाव पड़े।