दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के टी20 क्रिकेट खेलने के तरीके पर उठाए सवाल

Nitesh
दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी
दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के टी20 क्रिकेट खेलने के तरीके पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम का टी20 में एप्रोच सही नहीं है। कार्तिक के मुताबिक टीम इंडिया को अब इस फॉर्मेट में परंपरागत क्रिकेट से आगे बढ़ना होगा और अटैकिंग एप्रोच अपनाना होगा।

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की गेंदबाजी इस मुकाबले में काफी खराब रही। पुणे में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 206/6 का स्‍कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम 190/8 का स्‍कोर बना सकी। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने मैच में कुल 7 नो बॉल डाली, जिसकी काफी आलोचना हुई। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने वापसी पर काफी निराश किया और पांच नो बॉल डाली। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने पहले ओवर में लगातार तीन नो बॉल डाली और पहले भारतीय गेंदबाज बने, जिनके नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

भारतीय टीम को अपना एप्रोच चेंज करना होगा - दिनेश कार्तिक

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के एप्रोच पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा 'हमने 2011 के बाद से ही वर्ल्ड कप नहीं जीता है। हमारे पास दुनिया की बेस्ट टी20 लीग है। हमारे पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं और बेंच स्ट्रेंथ भी काफी शानदार है। तब भी हम नहीं जीत पा रहे हैं। इसका मतलब ये है कि जिस तरह का हमारा एप्रोच है उसमें कोई कमी है। शायद इस एप्रोच में ही बदलाव की जरूरत है।'

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा 'रोहित शर्मा ने टीम का एप्रोच चेंज करने की काफी कोशिश की थी और टी20 वर्ल्ड कप से पहले द्विपक्षीय सीरीज में हमने उसी तरह से खेला था। हमने वैसा ही खेला था जैसा चाहते थे। हम ऑस्ट्रेलिया में गए और उस तरह से नहीं खेल पाए, जबकि इंग्लैंड ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऐसा ही खेला। इसकी वजह ये है कि अब उनकी आदत पड़ चुकी है और हमें भी इस चीज को अपनी आदत बनाना होगा।'

Quick Links

Edited by Nitesh
1 comment