बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश से भारत को भले ही सिर्फ तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है लेकिन ये मुकाबले काफी अहम हैं। अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए इन मैचों की अहमियत काफी बढ़ जाती है।
भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 दिसम्बर को खेलेगी। इसके बाद दो और मुकाबले खेले जाएंगे। रेड बॉल क्रिकेट में भी दो मुकाबले खेले जाने हैं। इस सीरीज के लिए कई अहम प्लेयर्स को टीम में जगह दी गई है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने ब्रेक के बाद वापसी की है।
बांग्लादेश में होने की वजह से इस सीरीज की अहमियत ज्यादा हो जाती है - कार्तिक
दिनेश कार्तिक के मुताबिक भारत के वर्ल्ड कप का सफर यहीं से शुरू हो जाएगा। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
2023 के वर्ल्ड कप का सफर यहीं से शुरू होता है। मुझे पता है कि वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होगा और उससे पहले हमें कुछ मैच खेलने हैं लेकिन ये मुकाबले कई सारे इंडियन प्लेयर्स के लिए बेहद ही जरूरी हैं। वर्ल्ड कप को देखते हुए इन मैचों की अहमियत काफी बढ़ जाती है। इसकी वजह ये है कि ये वनडे सीरीज भारतीय उपमहाद्वीप में हो रही है और इसी वजह से इसका महत्व ज्यादा है। बांग्लादेश की टीम अपने घर में काफी अच्छा खेलती है।
दिनेश कार्तिक ने न्यूजीलैंड सीरीज में मिली हार को लेकर भी प्रतक्रिया दी। उन्होंने कहा है कि इस हार से टीम को निराशा जरूर हुई होगी लेकिन इससे वो काफी कुछ सीख सकते हैं। कार्तिक के मुताबिक वहां पर कई सारे मेन प्लेयर नहीं गए थे और टी20 वर्ल्ड कप के बाद सीधे हम वहीं पर गए थे। इसके अलावा न्यूजीलैंड को अपने होम कंडीशंस का भी फायदा मिला।