भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की कप्तानी को लेकर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एक अहम सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि अभी टेस्ट और लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाना सही नहीं है। कार्तिक के मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप इसी साल होना है और इसी वजह से अभी अलग-अलग कप्तान करना सही नहीं है।
दरअसल भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से हार्दिक पांड्या ही टी20 में लगातार कप्तानी कर रहे हैं। वहीं वनडे और टेस्ट में रोहित शर्मा कप्तानी करते हैं। कई बार टेस्ट और लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाने की भी चर्चा हुई। हालांकि कार्तिक ने कहा है कि अभी टेस्ट और लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाना सही नहीं है।
वनडे वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी को लेकर फैसला किया जा सकता है - दिनेश कार्तिक
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'अगर स्थिति बनती है तो फिर जरूर अलग-अलग कप्तान बनाये जा सकते हैं। हालांकि मैं इसके पक्ष में नहीं हूं। इसकी दो वजह है। एक तो ये कि इसके बाद भारत को 2023 वर्ल्ड कप तक केवल तीन ही टी20 खेलने हैं। आईपीएल के बाद वो वेस्टइंडीज से खेलेंगे। एक बार टूर्नामेंट खत्म हो जाएगा तब हम देखेंगे कि चीजें कहां पर जाती हैं।'
उन्होंने आगे कहा 'अगर रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में कुछ स्पेशल नहीं कर पाते हैं तब हम अलग-अलग कप्तान के बारे में सोच सकते हैं। हालांकि अगर रोहित शर्मा कुछ स्पेशल कर जाते हैं तो फिर हमें अलग तरह से सोचना होगा। अगर वो 2024 टी20 वर्ल्ड कप तक भी खेलना चाहते हैं तो हमें उनको वहां भी चांस देना होगा।'
आपको बता दें कि इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही होना है और इसी वजह से भारतीय टीम से काफी उम्मीदें फैंस को हैं।