टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) को एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला और इसको लेकर टीम के प्रमुख खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि ये दोनों प्लेयर बिल्कुल भी निराश नहीं थे कि इन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। इसकी वजह ये थी कि इन्हें पहले ही बता दिया गया था कि इनका सेलेक्शन कुछ खास परिस्थितियों में होगा और ये पहले से ही इसके लिए तैयार थे।
युजवेंद्र चहल की बात करें तो उन्हें इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया था लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका उन्हें नहीं मिला। सबका यही मानना था कि चहल को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने का मौका मिल सकता है क्योंकि लेग स्पिनर यहां पर बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अश्विन और अक्षर पटेल को ही खिलाया गया। हालांकि ये दोनों ही स्पिनर प्रभाव नहीं डाल पाए और टीम इंडिया बुरी तरह हार गई।
कई सारे पूर्व क्रिकेटरों का मानना था कि युजवेंद्र चहल को खिलाना चाहिए था। इसकी वजह ये थी कि ऑस्ट्रेलिया में बाउंड्री लंबी थी और वहां पर चहल को काफी फायदा मिल सकता था। शादाब खान, आदिल रशीद और वनिंदू हसरंगा ने काफी सफलता ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर हासिल की थी। जबकि भारतीय टीम ने अपने दोनों फिंगर स्पिनर पर ही भरोसा जताया था।
चहल और हर्षल पटेल को पहले ही बता दिया गया था - दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये दोनों ही खिलाड़ी बिल्कुल भी निराश नहीं थे। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा 'इन दोनों ही खिलाड़ियों को किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि इसके बावजूद वो निराश नहीं थे। टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही उन्हें बता दिया गया था कि इन कंडीशंस में ही वो खेल पाएंगे नहीं तो उनके लिए मुश्किल हो जाएगा। इसलिए उन्हें पहले से ही पता था और वो अपनी तैयारी भी उसी तरह से कर रहे थे।'