कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान दिनेश कार्तिक ने आईपीएल की अपनी ड्रीम टीम को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वो हमेशा से ही चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलना चाहते थे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। कार्तिक ने कहा कि मैंने सोचा था कि पहले सीजन से ही मैं चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलुंगा। 10 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है और ये सपना अब दिन-ब-दिन छोटा होता जा रहा है। मुझे नहीं पता है कि अब मैं सीएसके के लिए कभी खेल पाउंगा या नहीं। कार्तिक ने कहा कि मैं चेन्नई में पला-बढ़ा हूं और इसीलिए चेन्नई की तरफ से खेलना मेरा सपना रहा है। हालांकि कार्तिक ने आगे ये भी कहा कि अब मुझे आईपीएल की एक बड़ी टीम का कप्तान बनने का मौका मिला है जो कि मेरे लिए काफी बड़ा सम्मान है। मैं उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करुंगा। मुझे लगता है कि चेन्नई, बैंगलोर, कोलकाता और मुंबई के घरेलू फैंस काफी ज्य़ादा है। ये फ्रेंचाइजी क्रिकेट की एक खूबसूरती है। चेन्नई में हमेशा से ही क्रिकेट को बहुत अच्छे से समझने वाले फैंस रहे हैं और जिस तरह से सीएसके का अभी तक का प्रदर्शन रहा है उससे उनकी फैंस की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। वहीं कार्तिक ने ये भी कहा कि वो इस समय कप्तानी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि करियर के जिस मुकाम पर वो इस वक्त हैं वहां पर वो कप्तानी करना चाहते थे। कार्तिक ने कहा कि उन्होंने कई मौकों पर कप्तानी की है लेकिन आईपीएल में वो पहली बार किसी टीम का नेतृत्व करेंगे। गौरतलब है गौतम गंभीर के दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से जुड़ने के बाद दिनेश कार्तिक को कोलकाता नाइट राइडर्स का नया कप्तान बनाया गया है। कोलकाता ने उन्हें इस सीजन की नीलामी में 7.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ निदहास ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने भारतीय टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी।