टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (SA vs IND) में मिली हार को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया इस चीज का बहाना नहीं बना सकती है कि खिलाड़ी मानसिक रूप से थके हुए थे और इसी वजह से वो बेहतर नहीं कर पाए। कार्तिक के मुताबिक वर्ल्ड कप के बाद ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को पर्याप्त रेस्ट मिला था और इसी वजह से थकावट जैसी कोई चीज नहीं थी।
सेंचुरियन टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को तीन दिनों के अंदर ही एक पारी और 32 रनों से हरा दिया। भारत की टीम ने अपनी पहली पारी में केएल राहुल के शतक की बदौलत 245 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाकर 163 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। हालांकि जवाब में टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आखिरी सत्र में भारत ने सात विकेट गंवाए और सिर्फ 69 रन ही जोड़े। इस तरह टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया के खिलाड़ी पूरी तरह फ्रेश थे - दिनेश कार्तिक
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया को मिली सबसे बड़ी हार को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
मुझे नहीं लगता है कि खिलाड़ी मानसिक रूप से थके हुए थे। अगर आप वर्ल्ड कप को देखें तो टीम इंडिया ने काफी सफलता हासिल की थी। फाइनल के अलावा भारत ने काफी अच्छा खेला। इसके बाद ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक मिला था। उन्होंने कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली थी और इसी वजह से उन्हें पूरी तरह से फ्रेश होना चाहिए था। मेरे हिसाब से भारत के पास स्किल की कमी थी। मिडिल ऑर्डर में टीम के पास उतने अच्छे बल्लेबाज नहीं हैं और तीसरा और चौथा गेंदबाज उतना अच्छा नहीं था।