इशान किशन के दोहरे शतक के बाद इस खिलाड़ी का करियर हो सकता है खत्म, दिनेश कार्तिक ने जताई आशंका

New Zealand v India - 3rd ODI
इशान किशन ने अपनी जगह टीम में पक्की कर ली है

इशान किशन (Ishan Kishan) के जबरदस्त दोहरे शतक के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हर कोई इशान किशन की काफी तारीफ कर रहा है। इसी कड़ी में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इशान किशन के इस शतक के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का करियर खतरे में पड़ सकता है।

इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम में 210 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 131 गेंदों में 210 रनों की शानदार पारी खेली और वनडे इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले विश्व के सातवें और भारत के चौथे बल्लेबाज बने। वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से इससे पहले रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग जैसे खिलाड़ी डबल सेंचुरी लगा चुके थे और अब इशान किशन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। वो अब रिकॉर्ड्स लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

शिखर धवन के शानदार करियर का समापन हो सकता है - कार्तिक

वहीं शिखर धवन की बात करें तो बांग्लादेश टूर पर वो बुरी तरह फ्लॉप रहे। उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई और इसी वजह से दिनेश कार्तिक को लगता है कि धवन का करियर अब खत्म हो सकता है। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

श्रीलंका सीरीज के लिए अब शिखर धवन कहां पर खड़े हैं ? ये देखना दिलचस्प होगा कि वो इशान किशन को कैसे बाहर रख पाएंगे। शुभमन गिल भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर रोहित शर्मा उपलब्ध रहते हैं तो फिर किसी ना किसी को तो बाहर बैठना पड़ेगा और ये धवन हो सकते हैं। ये उनके बेहतरीन करियर का दुखद अंत हो सकता है। हालांकि चयनकर्ताओं को कुछ सवालों के जवाब तो देने होंगे।

आपको बता दें कि भारतीय टीम के लिए इस वक्त ओपनिंग में कई सारे विकल्प हैं और इसी वजह से किसी ना किसी प्लेयर को बाहर बैठना पड़ेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now