बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) खुश नहीं हैं। उनके मुताबिक टीम इंडिया को ये तय करना होगा कि वो किस अंदाज में खेलना चाहते हैं क्योंकि कप्तान कहते कुछ और हैं और टीम खेलती किसी और तरीके से है।
दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले कप्तान केएल राहुल ने कहा था कि इंडियन टीम अग्रेसिव एप्रोच के साथ खेलेगी। हालांकि दोनों ही मैचों के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिला। टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के अलावा कोई और बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में नहीं खेल पाया।
भारतीय टीम के अंदर आक्रामकता की कमी दिखी - दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक के मुताबिक टीम को पता ही नहीं है कि किस तरह से खेलना है और सबसे पहले बैठकर मैनेजमेंट को ये तय करना होगा कि वो किस स्टाइल का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
भारतीय टीम को अब जाकर ये सोचने की जरूरत है कि आप आखिर में करना क्या चाहते हैं। हम जानते हैं कि कई ऐसी टीमें हैं जिन्होंने तय किया है कि वो इसी तरह से खेलना चाहती हैं और ये उनका अंदाज है। भारतीय टीम यहीं पर आकर फंस गई है। केएल राहुल ने सीरीज के आगाज से पहले कहा था कि वो आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं लेकिन हमें ना तो गेंदबाजी और ना ही बल्लेबाजी में ज्यादा आक्रामकता देखने को मिली। आक्रामकता स्ट्राइक रेट से नहीं तय होती है बल्कि आप विरोधी टीम को किस तरह से एप्रोच करते हैं इस बात से तय होती है। जब आप विरोधी टीम के मन में डर पैदा कर दें और वो डर उनकी आंखों में देखने को मिले। ये चीज भारतीय टीम नहीं कर पा रही है।