विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के लिए चुनी गई इंडियन टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस टीम में एक बड़ी कमी बताई है। दिनेश कार्तिक के मुताबिक टीम में एक लेफ्ट ऑर्म तेज गेंदबाज का होना जरूरी था। उन्होंने कहा कि अर्शदीप सिंह का चयन किया जा सकता था।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कई ऑलराउंडर्स का चयन किया गया है। हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर टीम के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वहीं रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो स्पिन ऑलराउंडरों को भी सेलेक्ट किया गया है। इसके अलावा स्पिनर्स में कुलदीप यादव भी शामिल हैं। हालांकि अर्शदीप सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है।
अच्छी टीमों के पास लेफ्ट ऑर्म पेसर जरूर होते हैं - दिनेश कार्तिक
वहीं दिनेश कार्तिक का मानना है कि टीम में एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज जरूर होना चाहिए था। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
भारतीय टीम इस बात को लेकर क्लियर थी कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए अर्शदीप सिंह उनकी योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं। इससे आपको एक क्लैरिटी मिल जाती है। उन्होंने विकेट टेकिंग ऑप्शन के तौर पर लेफ्ट ऑर्म पेसर की तरफ नहीं देखा। मुझे लगता है कि अर्शदीप सिंह के अंदर उन्होंने ये कमी देखी होगी कि वो मिडिल ओवर्स में उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं और ना ही नई गेंद के साथ उतना इम्पैक्ट डाल पाते हैं। लेकिन ये जरूर है कि टीम को लेफ्ट ऑर्म पेसर की कमी जरूर खलेगी। अगर अर्शदीप जैसा लेफ्ट ऑर्म पेसर होता तो फिर इससे काफी फर्क पड़ता। आप दुनिया भर की अच्छी टीमों को देखें तो उनके पास कम से कम एक लेफ्ट ऑर्म पेसर जरूर है।