शिखर धवन के बाद एक और क्रिकेटर की लेजेंड्स लीग में एंट्री, धमाल मचाने को हैं तैयार

दिनेश कार्तिक भी लेजेंड्स लीग में लेंगे हिस्सा
दिनेश कार्तिक भी लेजेंड्स लीग में लेंगे हिस्सा

Dinesh Karthik Will Play In Legends League : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने संन्यास के बाद लेजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है। शिखर धवन ने हाल ही में अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है और अब वो आईपीएल समेत किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। इसके साथ ही धवन ने लेजेंड्स लीग में खेलने की घोषणा भी कर दी है। अब खबर आ रही है कि भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी लेजेंड्स लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। कार्तिक ने आईपीएल 2024 में हिस्सा लेने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था।

Ad

लेजेंड्स लीग में दिग्गजों के साथ धमाल मचाएंगे दिनेश कार्तिक

लेजेंड्स लीग क्रिकेट में भारत के पूर्व खिलाड़ी खेलते हैं। ऐसे खिलाड़ी जो इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों तरह की क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, वही इस लीग में खेलने के योग्य होते हैं। युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, आरपी सिंह, वीरेंदर सहवाग और अंबाती रायडू समेत कई सारे पूर्व भारतीय क्रिकेटर इस लीग का हिस्सा रह चुके हैं। अब इस लिस्ट में शिखर धवन और दिनेश कार्तिक का नाम भी जुड़ गया है। कार्तिक ने इसी साल आईपीएल का अपना आखिरी सीजन खेला था और अब लेजेंड्स लीग में भी खेलेंगे।

Ad

दिनेश कार्तिक ने भारत की तरफ से 2022 टी20 वर्ल्ड कप में लिया था हिस्सा

दिनेश कार्तिक ने अपने करियर में भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। उन्होंने इस दौरान टेस्ट मैचों में 1025 रन, वनडे में 1752 रन और टी20 इंटरनेशनल में 686 रन बनाए। वो 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। कार्तिक क्रिकेट से संन्यास के बाद कमेंट्री भी कर रहे थे। वो स्काई स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे।

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक अगले साल साउथ अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग में भी खेलते हुए नजर आएंगे। कार्तिक को साउथ अफ्रीका टी20 लीग में पार्ल रॉयल्स की टीम ने साइन किया है। अब वो राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही दिनेश कार्तिक भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो साउथ अफ्रीका टी20 लीग में हिस्सा लेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications