Dinesh Karthik in Abu Dhabi T10 League: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अलग-अलग लीग में जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में कार्तिक लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भी खेले और इस बीच उन्होंने एक और लीग के साथ करार कर लिया है। टीम इंडिया के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से इसी साल जून में संन्यास की घोषणा की थी।
अबू धाबी टी10 लीग में दिखाएंगे दिनेश कार्तिक का जलवा
दुबई में खेली जाने अबू धाबी टी10 लीग के साथ इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ने कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है। दिनेश कार्तिक के साथ ही राशिद खान और जोस बटलर जैसे बड़े खिलाड़ियों ने भी इस टी10 लीग के साथ करार किया है। अबू धाबी टी10 लीग में पहले से ही दुनियाभर के कई स्टार खिलाड़ियों की फौज है और इस फौज में अब कार्तिक, राशिद और बटलर भी अपना जलवा दिखाएंगे।
आईपीएल में अपना जबरदस्त दमखम दिखाने वाले कार्तिक ने कुछ ही महीनों पहले 39 साल की उम्र में आईपीएल को अलविदा कहा। जिसके बाद वो अब अलग-अलग लीग में खेलने को लेकर उत्सुक दिख रहे हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के साथ करार किया। फिर बाद में वो दक्षिण अफ्रीका में होने वाली SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स की टीम के साथ जुड़े हैं। इतना ही नहीं कार्तिक को आईपीएल की टीम आरसीबी ने नया मेंटर नियुक्त किया है।
कार्तिक और राशिद होंगे बांग्ला टाइगर्स के साथ, बटलर का डेक्कन ग्लेडिएटर्स से हुआ करार
अबू धाबी टी10 लीग में दिनेश कार्तिक के अलावा कई सुपरस्टार खिलाड़ी शामिल हैं। इस लीग में कार्तिक बांग्ला टाइगर्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। उनके साथ ही इस टीम में बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी शामिल किया गया है। अफगानिस्तान की सनसनी राशिद खान को भी बांग्ला टाइगर्स ने ही अपने साथ जोड़ा है, वहीं जोस बटलर की बात करें तो उन्होंने डेक्कन ग्लेडिएटर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। बता दें कि दुबई में होने वाले इस टी10 लीग की शुरुआत 21 नवंबर से होने जा रही है, जिसका फाइनल मैच 2 दिसंबर को खेला जाएगा।