दिनेश कार्तिक ने प्रमुख बल्लेबाज को टीम में शामिल करने का दिया सुझाव, सरफराज की तरह डोमेस्टिक में कर रहे हैं जबरदस्त प्रदर्शन

India v England - ICC Men
दिनेश कार्तिक ने बाबा इंद्रजीत के सेलेक्शन की कही बात

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का सेलेक्शन भारतीय टीम में होने के बाद दिनेश कार्तिक ने एक और खिलाड़ी बाबा इंद्रजीत को भी टीम में शामिल किए जाने का सुझाव दिया है। दिनेश कार्तिक ने बाबा इंद्रजीत के रणजी ट्रॉफी के आंकड़े शेयर किए और बताया कि वो पिछले कुछ सीजन से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

बाबा इंद्रजीत की अगर बात करें तो वो तमिलनाडु के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। उनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय से रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा रहा है। बाबा इंद्रजीत ने 2016 से लेकर 2021 के सीजन तक लगातार काफी बेहतरीन खेल दिखाया था।

बाबा इंद्रजीत जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा होंगे - दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक के मुताबिक जिस तरह के आंकड़े बाबा इंद्रजीत के हैं, उसे देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए। उन्होंने ट्वीट करके कहा,

सरफराज खान ने अपने टेस्ट डेब्यू में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में अब मुझे बाबा इंद्रजीत के लिए काफी बुरा लग रहा है। ये उनके पिछले कुछ सीजन के आंकड़े हैं। उम्मीद है कि उनका चयन जल्द ही इंडिया ए टीम में होगा और उसके बाद भारतीय टीम में भी हो जाएगा। मुझे पूरा भरोसा है कि अगर वो इंडिया ए टीम में सेलेक्ट कर लिए गए तो फिर रन बनाकर नेशनल टीम में भी आ जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि अब उन्हें कोई नहीं रोक पाएगा। इस रणजी सीजन भी वो 77 की औसत से रन बना रहे हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए वो काफी जबरदस्त खिलाड़ी रहे हैं। मैं चाहता हूं कि वो इसी तरह से खेलते रहें।

आपको बता दें कि सरफराज खान ने डोमेस्टिक क्रिकेट में कई सालों तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें टीम में जगह मिली और इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 62 रन बनाए थे। उसके बाद दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाते हुए 68 रनों की नाबाद पारी खेली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now