ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में वॉशिंगटन सुंदर को मिले मौका, दिनेश कार्तिक ने बताई अहम वजह 

New Zealand v India - 3rd ODI
New Zealand v India - 3rd ODI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज (IND vs AUS) का आखिरी और निर्णायक मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारतीय प्लेइंग XI में एक बदलाव का सुझाव दिया है और ऑलराउंडर वॉशिंटन सुंदर (Washington Sundar) को खिलाये जाने की बात कही। उनके मुताबिक भारतीय टीम अक्षर पटेल को बाहर करके सुंदर को शामिल करने के बारे में सोच सकती है।

अपने सुझाव के पीछे की वजह बताते हुए कार्तिक ने कहा कि सुंदर पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं और एक ऑफ स्पिनर होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के ओपनर ट्रैविस हेड के खिलाफ ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं। वॉशिंगटन सुंदर तमिलनाडु से हैं और चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम उनका होम ग्राउंड भी है।

कार्तिक ने तीसरे वनडे के लिए भारतीय प्लेइंग XI को लेकर कहा,

मैं वॉशिंगटन सुंदर की तरफ देखूंगा क्योंकि उनमें ट्रैविस हेड के खिलाफ गेंदबाजी करने की क्षमता है। उनके पास एक अच्छा मैचअप है और वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो पावरप्ले में गेंदबाजी का लुत्फ़ लेते हैं। यह उनका घरेलू मैदान है और वह यहां काफी खेले होंगे।
मैं केवल एक बदलाव के बारे में सोच सकता हूं कि क्या हमें वॉशिंगटन सुंदर को लाना चाहिए ताकि वह पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकें क्योंकि आप चेन्नई में इन दो मैचों की तरह उस तरह की मूवमेंट नहीं देखेंगे। इसीलिये अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर।

जहीर खान ने भारतीय बल्लेबाजी को बताया चिंताजनक

पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि भारतीय टीम ने पहले ही शार्दुल ठाकुर के स्थान पर अक्षर पटेल के रूप में एक अतिरिक्त स्पिनर शामिल कर लिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह बल्लेबाजी इकाई थी जो चिंता का कारण रही है। ज़हीर ने कहा,

यह टीम में कुछ भी बदलने के बारे में नहीं है। यह परिस्थितियों को समझने और यह देखने के बारे में है कि चेन्नई में किस तरह की परिस्थितियां है। आपके एक अतिरिक्त स्पिनर शामिल कर सकते हैं, जो आपके पास पहले से ही है। मुझे नहीं लगता कि वे प्लेइंग XI में कोई बदलाव करने जा रहे हैं। लेकिन उन्हें निश्चित रूप से बल्लेबाजी पारी की योजना बनाने के तरीके के बारे में कुछ करने की जरूरत है।

विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा और पूरी टीम 26 ओवर में 117 रन बनाकर आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने महज 11 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था और सीरीज में बराबरी की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar