मुझे नहीं लगता है कि दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप के बाद खेलेंगे, दिग्गज बल्लेबाज के फ्यूचर पर उठे सवाल

Northamptonshire v India - T20 Tour Match
Northamptonshire v India - T20 Tour Match

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कार्तिक एशिया कप के बाद भारतीय टीम के लिए नहीं खेलेंगे। कनेरिया के मुताबिक अगर दिनेश कार्तिक एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते भी हैं तब भी ये टी20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में फिनिशर की शानदार भूमिका निभाई थी। आरसीबी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई मुकाबलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और टीम को मैच जिताया था। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्होंने राष्‍ट्रीय टीम में वापसी की। 37 साल के कार्तिक ने करीब तीन साल के बाद भारतीय टीम में वापसी की। कार्तिक को भारतीय टीम में भी फिनिशर की ही भूमिका दी गई है और एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में वो इसी रोल में नजर आएंगे।

दिनेश कार्तिक का ये आखिरी वर्ल्ड कप होगा - दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2022 दिनेश कार्तिक के लिए आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

मुझे नहीं लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी दिनेश कार्तिक खेलना जारी रखेंगे। इस एशिया कप में उन्हें ये सुनिश्चित करना होगा कि उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए हो। उनका फॉर्म, फिटनेस और गेम को वो किस तरह से फिनिश करते हैं, इस पर सबकी निगाहें होंगी। भारत के पास हार्दिक पांड्या के रूप में भी एक हिटर है। ऐसे में अगर दिनेश कार्तिक एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।

आपको बता दें कि कार्तिक का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है और वो टी20 वर्ल्ड कप में भी बेहतर करना चाहेंगे।

Quick Links