भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के बाएं हाथ के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फैंस और दोस्त उन्हें सोशल मीडिया के जरिये शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम भी शामिल है, जिन्होंने अपने खास दोस्त को जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक अनोखा पोस्ट शेयर किया।
दरअसल, 38 वर्षीय कार्तिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर 5 अक्टूबर को एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने दो तस्वीरें लगाई हैं, पहली तस्वीर में अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन का नक्शा है, जबकि दूसरी तस्वीर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की है। दोनों को एक साथ बोलने पर 'वॉशिंगटन सुंदर' शब्द बनता है। ट्वीट को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे दोस्त।
गौरतलब है कि सुंदर भारतीय टीम के सबसे शानदार युवा ऑलराउंडर्स में से एक हैं। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने चेन्नई की गालियों में खेलते हुए की थी और फिर भारतीय टीम तक का सफर तय किया। रविचंद्रन अश्विन की तरह ही सुंदर भी करियर के शुरुआती दिनों में सिर्फ बल्लेबाजी पर फोकस किया करते थे लेकिन समय बीतने के साथ उन्होंने गेंदबाजी भी करना शुरू किया। इसमें भारत के पूर्व क्रिकेटर एम. वेंकटरमण ने उनकी काफी मदद की।
24 वर्षीय ऑलराउंडर मौजूदा समय में एशियन गेम्स में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। क्वार्टर फाइनल में नेपाल के विरुद्ध उन्होंने सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 11 रन दिए थे। अब टूर्नामेंट में भारत का अगला मुकाबला 6 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ है, जिसमें टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
वहीं दिनेश कार्तिक की अगर बात करें तो वह वर्ल्ड कप में इंग्लिश कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। अब टूर्नामेंट के दौरान वह अपनी कमेंट्री से फैंस को एंटरटेन करते हुए दिखेंगे।