'श्रीलंका दौरे पर मुझे बलि का बकरा बनाया गया था'

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने इस अगस्त में हुए श्रीलंकाई दौरे पर अपनी टीम की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार को लेकर हैरान कर देने वाला बयान दिया है। जी हाँ, सीमित ओवरों की क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओपनिंग करने वाले सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने हाल ही में एक बयान में कहा कि उनको श्रीलंका के दौरे पर बलि का बकरा बनाकर पेश किया गया था। इतना ही नहीं इस बल्लेबाज़ ने अपने साथी खिलाड़ी को भी इसका हिस्सा बताते हुए कहा कि हम दोनों को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बलि का बकरा बनाया गया था। आपको बता दें कि ख्वाजा ने अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सीजन में बेहतरीन क्रिकेट खेला था। जहाँ उन्होंने अपनी घरेलू पिचों पर न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमों के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी की थी। जिसकी बदौलत उस्मान ख्वाजा ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान काबिज़ कर लिया था। लेकिन इसके बाद श्रीलंका के दौरे पर उस्मान ख्वाजा ने वहां की टर्न लेती पिचों पर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी चार परियों में केवल 55 रन ही बनाए थे। जिसके बाद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से अपनी हार का स्वाद चखा था। इतना ही नहीं इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी पर हार के कारण सवाल उठने लगे थे। बता दें कि इस हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम की हार का कारण अपने दो बल्लेबाजों, उस्मान ख्वाजा और जो बर्न्स को बताया था। जिसके बाद इन दोनों के खेलने पर भी खतरा मंडराने लगा था। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ ख्वाजा ने एक इन्टरव्यू में बताया कि यह मेरे लिए काफी बुरा था। जब श्रीलंका के खिलाफ मेरे ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए मेरी टीम ने मुझे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच से बहार बैठा दिया था। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि अगले महीने 3 नवम्बर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में वह न खेल पायें। आपको बता दें कि उस्मान ख्वाजा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में शॉन मार्श की जगह खेलंगे। शॉन मार्श अपनी चोट के कारण अपनी टीम से बहार चल रहे हैं।

Edited by Staff Editor