पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट पहली बार पाकिस्तान से बाहर किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। सलमान बांग्लादेश में आयोजित ढाका प्रीमियर लीग में खेलने जा रहे हैं और यह पहला मौका होगा कि जब सलमान बट 5 साल के बैन के बाद किसी टूर्नामेंट का लगातार हिस्सा होंगे। सलमान बट को फिक्सिंग के कारण 5 साल के लिए बैन कर दिया गया था लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके खेलने को लेकर अपना बयान जारी कर दिया है। ढाका प्रीमियर लीग की शुरुआत 20 मार्च होगी और सलमान इस लीग में मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब की टीम से खेलते हुए नजर आयेंगे। इस टीम के कप्तान बांग्लादेश के दिग्गज ख़िलाड़ी शाकिब अल हसन हैं। सलमान अपना पहला मैच ब्रदर्स यूनियन के खिलाफ खेलते हुए नजर आयेंगे। सलमान को अपनी टीम में शामिल करने पर मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब के अधिकारी वसीम खान ने कहा कि हम सलमान बट का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। उनके साथ पिछले वर्षों में क्या हुआ इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। वह एक शानदार बल्लेबाज हैं और टीम के लिए फायदेमंद साबित होंगे। सलमान बट को साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के चलते 5 साल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन कर दिया गया था और उनके ऊपर से 5 साल का बैन 1 सितंबर, 2015 को खत्म हो गया था। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए मैच में बट कप्तान थे और उन्हें इस मैच में अपने साथी ख़िलाड़ी मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के साथ मैच फिक्स करने के जुर्म में पकड़ा गया था, जिसके कारण इन तीनों खिलाड़ियों पर 5 साल का प्रतिबन्ध लगाया गया था। मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर ली है लेकिन आसिफ और बट का करियर अभी भी घरेलू क्रिकेट पर ही अटका हुआ है। हालांकि बट को यूएई में 2 टी20 मैच खेलने की अनुमति दी गई थी लेकिन अब वह अब 50 ओवरों की क्रिकेट में खेलते नजर आयेंगे। ढाका प्रीमियर लीग में पाकिस्तान के पूर्व ख़िलाड़ी वसीम अकरम और शाहिद अफरीदी हिस्सा ले चुके हैं, तो श्रीलंका से सनथ जयसूर्या और भारत से अजय जडेजा इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं।