इंग्लैंड में आयोजित मौजूदा महिला क्रिकेट विश्वकप में मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने अभियान की एक शाही अंदाज़ में वापसी की, लेकिन आखिरी दो मैचों में इस टीम को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा, जहां भारत को क्रमशः दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हाल झेलना पड़ी। मिताली राज ब्रिगेड का इरादा शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटने का होगा। भारतीय टीम आज न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में जीत हासिल कर सेमी-फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी, वहीँ यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाली स्थिति वाला होगा। मौजूदा टूर्नामेंट में मिताली राज वाली टीम इंडिया ने, जिस तरह का प्रदर्शन किया है। उससे इस टीम के हौंसले काफी बुलंद नज़र आ रहे हैं, लेकिन अगर आखिरी के दो मैच देखे जाएं, तो टीम इंडिया ने अपने आखिरी दोनों मुकाबलों में हार का स्वाद चखा है। वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच अब तक, जिन 10 मैचों का परिणाम निकला है, उनमें न्यूजीलैंड ने 9 में जीत हासिल की है, जबकि भारत को उसके खिलाफ एकमात्र जीत 2005 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में प्राप्त हुई थी। आज खेले जाने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की कोशिश जीत हासिल कर सेमी फाइनल में प्रवेश करने की होगी। मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में है, जिसको देखकर आज न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। ब्लैक कैप्स के खिलाफ आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कोशिश पहले बल्लेबाजी करते समय ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी, वहीँ अगर उसकी पहले गेंदबाजी आई, तो वो कीवी टीम को मामूली लक्ष्य पर रोकना चाहेगी। दोनों ही टीमों के लिए आज का मैच जीतना बेहद ज़रूरी है। यह भी साफ़ है कि, जो आज जीतेगा, वही सेमी फाइनल में प्रवेश करेगा।