क्या आप जानते हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा पहले गेंदबाज थे ?

नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को वनडे और टी20 सीरीज दोनों में बुरी तरह हराया। रोहित शर्मा ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में जहां अपने एकदिवसीय करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़ा तो दूसरे टी20 मुकाबले में 35 गेंदों पर शतक बनाकर डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी की। रोहित शर्मा इस वक्त एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। इसके अलावा क्रिकेट के और भी कई रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बल्लेबाजी के नए-नए कीर्तिमान बनाने वाले रोहित शर्मा पहले एक गेंदबाज थे। बात उन दिनों की है जब रोहित शर्मा जूनियर क्रिकेट में गेंदबाज की हैसियत से खेला करते थे।अपनी स्कूल टीम में भी वो गेंदबाज ही थे। गेंदबाजी के साथ-साथ वो बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाते रहते थे। हाल ही में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में भी उन्होंने बताया कि उनके कोच ने उनसे कहा कि वो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी पर भी ध्यान दें क्योंकि टीम को एक ऑलराउंडर की जरुरत है। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे बल्लेबाजी भी शुरु कर दी। वहीं साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में उनकी उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण गेंद ठीक से ग्रिप नहीं कर पा रही थी। ठीक से गेंदबाजी ना कर पाने के कारण उन्होंने गेंदबाजी छोड़ने का फैसला कर लिया और सिर्फ बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देने का मन बनाया। इसके साथ ही भारतीय टीम को एक बेहतरीन बल्लेबाज मिलने की तैयारी शुरू हो गई। जून 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय कैरियर शुरू करने वाले रोहित अब तक 174 एकदिवसीय मैचों की 168 पारियों में 26 बार नाबाद रहते हुए 6424 रन बना चुके हैं। साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौत बल्लेबाज हैं। एकदिवसीय मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है जो कि एक विश्व रिकॉर्ड भी है । उनके टी20 कैरियर पर नज़र डालें तो वो 71 मैचों में 1647 रन बना चुके हैं। वे टी20 में दो शतक जड़ने वाले अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 21 शतक लगा चुके हैं। गेंदबाजी की बात करें तो वो 11 विकेट अंतराष्ट्रीय मैचों में चटका चुके हैं ।