Deodhar Trophy 2018: कर्नाटक ने रोमांचक मैच में इंडिया बी को 6 रन से हराया

धर्मशाला में खेले गए देवधर ट्रॉफी 2018 के दूसरे मैच में कर्नाटक ने इंडिया बी को एक रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया। कर्नाटक ने आर समर्थ के शानदार शतक की बदौलत 296/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मनोज तिवारी के बेहतरीन 120 रनों के बावजूद इंडिया बी सिर्फ 290/9 का स्कोर ही बना सकी। फाइनल में खेलने वाली टीमों का फैसला 6 मार्च को इंडिया ए और कर्नाटक के बीच होने वाले मैच से होगा। कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और आर समर्थ के 117 और तीसरे विकेट के लिए पवन देशपांडे (46) के साथ निभाई गई उनकी 86 रनों की साझेदारी की बदौलत 296 रन बनाए। पूरे सीजन शानदार फॉर्म में रहने वाले मयंक अगरवाल ने 44 रनों का योगदान दिया। इंडिया बी की तरफ से सिद्धार्थ कॉल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इसके अलावा जयंत यादव एवं हर्षल पटेल ने दो-दो और उमेश यादव ने एक विकेट लिया। करुण नायर (10) और स्टुअर्ट बिन्नी (2) फ्लॉप रहे। सीएम गौतम ने 28 और कृष्णप्पा गौतम ने 20 रन बनाये। लक्ष्य के जवाब में इंडिया बी की शुरुआत बेहद खराब रही और 23 रन तक तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद मनोज तिवारी ने कप्तान श्रेयस अय्यर (33) के साथ चौथे विकेट के लिए 85 रन जोड़कर टीम को संभाला और फिर पांचवें विकेट के लिए सिद्धेश लाड (70) के साथ 133 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन 42वें ओवर में कर्नाटक की टीम ने मनोज तिवारी के विकेट के साथ वापसी की और इंडिया बी जीत से दूर रह गई। सिद्धेश लाड ने भरसक प्रयास किया, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। अंत में उमेश यादव ने 13 और धर्मेन्द्रसिंह जडेजा ने 19 रन बनाये। कर्नाटक की तरफ से श्रेयस गोपाल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा प्रसिद्द कृष्णा ने दो और टी प्रदीप, कृष्णप्पा गौतम और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक-एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: कर्नाटक: 296/8 (आर समर्थ 117, पवन देशपांडे 46, सिद्धार्थ कॉल 3/49) इंडिया बी: 290/9 (मनोज तिवारी 120, सिद्धेश लाड 70, श्रेयस गोपाल 3/29)

Edited by Staff Editor