DOL vs CC Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के CSA T20 चैलेंज मैच के लिए: 19 फरवरी 2021

Enter caption
Enter caption

दक्षिण अफ्रीका में चल रहे CSA T20 चैलेंज का दूसरा मुकाबला 19 फरवरी को डॉल्फिंस और केप कोबराज़ बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच CSA का यह मुकाबला डरबन के किंग्समीड में होगा।

दोनों टीमों की नजर CSA में इस साल की शुरुआत जीत के साथ करने पर होगी। इसके अलावा केप कोबराज़ और डॉल्फिंस दोनों ही काफी संतुलित नजर आ रही है। हालांकि डॉल्फिंस के पास ज्यादा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने के कारण थोड़ा एडवांटेज ज्यादा है। इन सबके बावजूद यह फैक्टर जीत की गारंटी नहीं देता है।

CSA के लिए दोनों टीमें

डॉल्फिंस

केशव महाराज, सरेल एर्वी, खाया जोंडो, कर्विन मुंग्रु, रोबी फ्राईलिंक, कीगन पीटरसन, ग्रांट रोएलफ्सेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, रुआन डे स्वार्ड्ट, डार्न डुपवेलियन, मंगालिसो मोसेहले, सेनुरन मुथुस्वामी, प्रेनेलन सुब्रायेन, ईथान बोस्च और ओट्टनील बार्टमैन।

केप कोबराज़

टोनी डे जोर्जी, कैल्विन सैवेज, क्रिश्चियन जोंकर, कॉर्बिन बोस्च, जॉर्ज लिंडे, हनाबे, इमरान मनक, जानेमन मलान, जेसन स्मिथ, काइल वैरेन, नांद्रे बर्गर, ओंके न्याकू, सियाबोंगा महिमा, शेपो मोरेकी, जियाद अब्राहम, जुबैर हमजा।

CSA के दूसरे मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI

डॉल्फिंस

ग्रांट रोएलफ्सेन, एमजे एकरमैन, रुआन डे स्वार्ड्ट, डेविड मिलर, खाया जोंडो, एंडिले फेलुकवायो, सेनुरन मुथुस्वामी, रोबी फ्राईलिंक, प्रेनेलन सुब्रायेन, केशव महाराज और डार्न डूपवेलियन।

केप कोबराज़

जानेमन मलान, टोनी डे जोर्जी, काइल वैरेन, जुबैर हमजा, क्रिश्चियन जोंकर, जेसन स्मिथ, जॉर्ज लिंडे, ओंके न्याकू, इमरान मनक, नांद्रे बर्गर और जियाद अब्राहम।

मैच डिटेल

मैच - डॉल्फिंस vs केप कोबराज़, दूसरा मुकाबला

तारीख - 19 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 6 बजे

स्थान - किंग्समीड, डरबन

पिच रिपोर्ट

डरबन में विकेट पूरी तरह से तेज गेंदबाजों के मददगार रह सकती है औऱ उन्हें स्विंग मिलने की संभावना है। हालातों का फायदा उठाने के लिए पहले गेंदबाजी करना सही विकल्प साबित हो सकता है और साथ ही में इस मैच में बारिश के खलल डालने की उम्मीद है।

CSA के दूसरे मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestion

Fantasy Suggestion: काइल वैरेन, टोनी डे जोर्जी, डेविड मिलर, जुबैर हमजा, जानेमन मलान, एंडिले फेलुकवायो, सेनुरन मुथुस्वामी, इमरान मनक, जियाद अब्राहम, केशव महाराज और जेसन स्मिथ।

कप्तान - डेविड मिलर, उपकप्तान - एंडिले फेलुकवायो

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now