दक्षिण अफ्रीका में चल रहे CSA T20 चैलेंज का 11वां मुकाबला 24 फरवरी को डॉल्फिंस और लायंस के बीच खेला जाएगा। CSA का यह अहम मुकाबला डरबन के किंग्समीड में होने वाला है।
डॉल्फिंस की टीम इस समय CSA T20 चैलेंज में शानदार स्थिति में हैं और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं। दूसरी तरफ लायंस की टीम ने भी अपने सभी मुकाबले जीते हैं औऱ वो बेहतर रनरेट के कारण अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। यह मुकाबला टेबल टॉपर्स के बीच हो रहा है और दोनों टीमें जीत की लय को बरकार रखने की कोशिश करेंगे।
CSA के लिए दोनों टीमें
डॉल्फिंस
केशव महाराज, सरेल एर्वी, खाया जोंडो, कर्विन मुंग्रु, रोबी फ्राईलिंक, कीगन पीटरसन, ग्रांट रोएलफ्सेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, रुआन डे स्वार्ड्ट, डार्न डुपवेलियन, मंगालिसो मोसेहले, सेनुरन मुथुस्वामी, प्रेनेलन सुब्रायेन, ईथान बोस्च और ओट्टनील बार्टमैन।
लायंस
टेंबा बवुमा, रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, डेलानो पोट्जीटर, ब्येरन हेंड्रिक्स, वियान मुल्डर, लूथा सिपम्ला, ब्जॉर्न फॉर्च्यून, रेयान रिकेल्टन, सिसंदा मगाला, मलुसी सिबोटो, एल्ड्रेड हॉकेन, कगिसो रबाडा, रसी वैन डर डुसेन, आरोन फंगिसो और रुआन हानब्रोक।
CSA के 11वें मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI
डॉल्फिंस
ग्रांट रोएलोफसेन, सरेल एर्वी, कीगन पीटरसन, डेविड मिलर, खाया जोंडो, एंडिले फेलुकवायो, सेनुरन मुथुस्वामी, रोबी फ्राइलिंक, प्रेनेलन सुब्रायेन, केशव महाराज और ओट्टनील बार्टमैन।
लायंस
रेयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, टेंबा बवुमा, रसी वैन डर डुसेन, सिसंदा मगाला, डेलानो पोटीजीटर, ड्वेन प्रिटोरियस, आरोन फंगिसो, ब्जॉर्न फॉर्च्यून, कगिसो रबाडा, ब्यूेरन हेंड्रिक्स।
मैच डिटेल
मैच - डॉल्फिंस vs लायंस, 11वां मैच
तारीख - 24 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 6 बजे
स्थान - किंग्समीड डरबन
पिच रिपोर्ट
जैसे CSA T20 चैलेंज के मुकाबलों में देखा जा रहा है यहां गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है। यहां पर अच्छा बाउंस और कैरी है। दोनों टीमों की नजर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने पर ही होगी। लक्ष्य का पीछा करना यहां बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
DOL vs HL के बीच CSA T20 चैलेंज मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion #1: ग्रांट रोएलोफसेन, रेयान रिकेलटन, सरेल एर्वी, टेंबा बवुमा, रसी वैन डर डुसेन, सेनुरन मुथुस्वामी, रोबी फ्राइलिंक, केशव महाराज, ब्जॉर्न फॉर्च्यून, सिसंदा मगाला और कगिसो रबाडा।
कप्तान - रोबी फ्राइलिंक, उपकप्तान - रेयान रिकेलटन
Fantasy Suggestion #2: रीजा हेंड्रिक्स, रेयान रिकेलटन, सरेल एर्वी, खाया जोंडो, रसी वैन डर डुसेन, ड्वेन प्रिटोरियस, रोबी फ्राइलिंक, केशव महाराज, ब्जॉर्न फॉर्च्यून, सिसंदा मगाला और कगिसो रबाडा।
कप्तान - कगिसो रबाडा, उपकप्तान - ड्वेन प्रिटोरियस