दक्षिण अफ्रीका में चल रहे CSA T20 चैलेंज का फाइनल मुकाबला 28 फरवरी को डॉल्फिंस और लायंस के बीच खेला जाएगा। CSA का यह आखिरी मुकाबला किंग्समीड डरबन में होगा।
पिछले साल CSA T20 चैलेंज के विजेता अपने खिताब को डिफेंड करने से एक कदम दूर हैं। उनके पास अच्छी टीम है और खासकर सिसंदा मगाला शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। दूसरी तरफ डॉल्फिंस अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है, जिसके कारण उन्होंने सीधे फाइनल में जगह बनाई। हालांकि फाइनल
CSA के लिए दोनों टीमें
डॉल्फिंस
केशव महाराज, सरेल एर्वी, खाया जोंडो, कर्विन मुंग्रु, रोबी फ्राईलिंक, कीगन पीटरसन, ग्रांट रोएलफ्सेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, रुआन डे स्वार्ड्ट, डार्न डुपवेलियन, मंगालिसो मोसेहले, सेनुरन मुथुस्वामी, प्रेनेलन सुब्रायेन, ईथान बोस्च और ओट्टनील बार्टमैन।
लायंस
टेंबा बवुमा, रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, डेलानो पोट्जीटर, ब्येरन हेंड्रिक्स, वियान मुल्डर, लूथा सिपम्ला, ब्जॉर्न फॉर्च्यून, रेयान रिकेल्टन, सिसंदा मगाला, मलुसी सिबोटो, एल्ड्रेड हॉकेन, कगिसो रबाडा, रसी वैन डर डुसेन, आरोन फंगिसो और रुआन हानब्रोक।
CSA के फाइनल मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI
डॉल्फिंस
मंगालिसो मोसेहले, सरेल एर्वी, रुआन डे स्वार्ड्ट, डेविड मिलर, खायो जोंडो, कर्विन मुंग्रु, रॉबी फ्राइलिंक, प्रेनेलन सुब्रायेन, केशव महाराज, ओट्टनील बार्टमैन और एंडिले फेलुकवायो।
लायंस
रेयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, टेंबा बवुमा, रसी वैन डर डुसेन, सिसंदा मगाला, डेलानो पोटजीटर, वियान मुल्डर, आरोन फंगिसो, ब्जॉर्न फॉर्च्यून, कगिसो रबाडा और ब्यूरन हेंड्रिक्स।
मैच डिटेल
मैच - डॉल्फिंस vs लायंस, फाइनल मुकाबला
तारीख - 28 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 6:30 बजे
स्थान - किंग्समीड डरबन
पिच रिपोर्ट
किंग्समीड डरबन में जरूर पेसर्स को मदद मिलने वाली है, लेकिन इसके बावजूद हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। शुरुआत में स्विंग मिलने की संभावना रहेगी, लेकिन मैच के आगे चलते हुए पिच के धीमे होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमों की नजर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने पर ही होगी।
DOL vs HL के बीच CSA फाइनल मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मंगालिसो मोसेहले, रीजा हेंड्रिक्स, रसी वैन डर डुसेन, रेयान रिकेल्टन, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा, सिसंदा मगाला, टेंबा बवुमा, ओट्टनीन बार्टमैन, रॉबी फ्राइलिंक और वियान मुल्डर।
कप्तान - डेविड मिलर, उपकप्तान - कगिसो रबाडा
Fantasy Suggestion #2: मंगालिसो मोसेहले, सरल एर्वी, रसी वैन डर डुसेन, रेयान रिकेल्टन, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा, रुआन डे स्वार्ड्ट, टेंबा बवुमा, केशव महाराज, ब्यूरन हेंड्रिक्स और कर्विन मुंग्रु।
कप्तान - रसी वैन डर डुसेन, उपकप्तान - टेंबा बवुमा