दक्षिण अफ्रीका में चल रहे CSA T20 चैलेंज का आखिरी लीग मुकाबला 26 फरवरी को डॉल्फिंस और टाइटंस के बीच खेला जाएगा। CSA का यह मुकाबला डरबन में खेले जाने वाला है।
डॉल्फिंस की टीम का प्रदर्शन CSA के मौजूदा सीजन में काफी शानदार रहा है और उन्होंने अपने सभी 4 मैच जीते हैं और वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। दूसरी तरफ टाइटंस ने 4 में से अपने दो मैच जीते हैं और अगर उन्हें प्लेऑफ में जाना है, तो उन्हें इस मैच को हर हाल में ही जीतना होगा।
CSA के लिए दोनों टीमें
डॉल्फिंस
केशव महाराज, सरेल एर्वी, खाया जोंडो, कर्विन मुंग्रु, रोबी फ्राईलिंक, कीगन पीटरसन, ग्रांट रोएलफ्सेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, रुआन डे स्वार्ड्ट, डार्न डुपवेलियन, मंगालिसो मोसेहले, सेनुरन मुथुस्वामी, प्रेनेलन सुब्रायेन, ईथान बोस्च और ओट्टनील बार्टमैन।
टाइटंस
हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, डीन एल्गर, हेनरी डेविड्स, ग्रांट थॉम्सन, क्रिस मॉरिस, थ्यूनिस डे ब्रुन, जूनियर डाला, लुंगी एनगीडी, तबरेज शम्सी, साइमन हार्मर, दयान गेलीम, सिबोनेलो मखान्या, ओकुहले सेले, ग्रेगरी महलोकवाना , लिजाद विलियम्स।
CSA के 15वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
डॉल्फिंस
मंगालिसो मोसेहले, रुआन डे स्वार्ड्ट, कीगन पीटरसन, डेविड मिलर, खाया जोंडो, एंडिले फेलुकवायो, सेनुरन मुथुस्वामी, रोबी फ्राइलिंक, प्रेनेलन सुब्रायेन, केशव महाराज और ओट्टनील बार्टमैन।
टाइटंस
थ्यूनिस डे ब्रुन, डीन एल्गर, एडेन मार्करम, सिबोनेलो मखान्या, हेनरिक क्लासेन, क्रिस मॉरिस, तबरेज शम्सी, साइमन हार्मर, दयान गेलीम, लिजाद विलियम्स, लुंगी एनगीडी।
मैच डिटेल
मैच - डॉल्फिंस vs टाइटंस, 15वां मैच
तारीख - 26 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 6 बजे
स्थान - किंग्समीड डरबन
पिच रिपोर्ट
डरबन के किंग्समीड में विकेट गेंदबाजों के लिए ज्यााद मददगार रही है। स्पिनर्स से ज्यादा पेसर्स को ही मदद कर रही है और उन्हें अतिरिक्त उछाल मिल सकता है। दोनों टीमों की नजर टॉस को जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने पर ही होगी। बल्लेबाज अगर सेट होते हैं, तो वो गेंदबाजों के लिए मुश्किल खड़े कर सकते हैं।
DOL vs TIT के बीच CSA T20 चैलेंज मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मंगालिसो मोसेहले, हेनरिक क्लासेन, डीन एल्गर, डेविड मिलर, खाया जोंडो, एडेन मार्करम, क्रिस मॉरिस, रॉबी फ्राइलिंक, लुंगी एनगीडी, तबरेज शम्सी, ओट्टनील बार्टमैन।
कप्तान - हेनरिक क्लासेन, उपकप्तान - क्रिस मॉरिस
Fantasy Suggestion #2: कीगन पीटरसन, हेनरिक क्लासेन, डीन एल्गर, डेविड मिलर, खाया जोंडो, लिजाद विलियम्स, एडेन मार्करम, रॉबी फ्राइलिंक, लुंगी एनगीडी, केशव महाराज, साइमन हार्मर
कप्तान - केशव महाराज, उपकप्तान - हेनरिक क्लासेन