न्यूज़ीलैंड में टी20 मैच के दौरान गेंदबाज ने किया हेडगियर का प्रयोग

Rahul

न्यूज़ीलैंड में घरेलू क्रिकेट के दौरान ओटागो क्रिकेट टीम के मध्यम गति के गेंदबाज वारेन बार्न्स ने गेंदबाजी करते समय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेडगियर अपने सिर पर पहनते हुए नजर आये। क्रिकेट इतिहास में अभी तक केवल बल्लेबाज और विकेटकीपर को ही सुरक्षा प्रदान की जाती है लेकिन एक गेंदबाज के द्वारा बल्लेबाज की तेज हिटिंग से बचने के लिए हेडगियर पहनना काफी अजीबोगरीब रहा। वर्तमान समय में बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के लिए टी20 क्रिकेट में जोर से हिटिंग करने पर भरोसा रखते हुए शॉट्स खेलते हैं। बल्लेबाज पूरी ताकत के साथ गेंदबाजों की तरफ भी शॉट्स खेलते हैं, जहाँ गेंदबाजों को गेंद लगने का खतरा रहता है लेकिन बार्न्स ने हेडगियर पहन कर गेंदबाजों के लिए एक नए तरीके का इजाद किया है। हाल ही में संपन्न हुई नेटवेस्ट टी20 लीग में नाटिंघमशायर के तेज गेंदबाज ल्युक फ्लेचर को गेंदबाजी करते समय विपक्षी टीम के बल्लेबाज सैम हेन ने उनकी तरफ जोर से शॉट खेला और गेंद सीधा उनके सिर पर जाकर लगी और उन्हें गंभीर चोट लगने के कारण तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था। ल्युक फ्लेचर की इस घटना के बाद बार्न्स ने गेंदबाजी करते समय अपने आप का बचाव करने के लिए हेडगियर को बनाया है। उन्होंने इस हेडगियर को बनाने के लिए ओटागो के कोच रॉब वॉल्टर की मदद ली। यह हेडगियर हेलमेट और फेस मास्क से मिलकर बनाया गया है, जिसमें गेंदबाज की आँखों को कवर न करते हुए यह हेडगियर बनाया गया। फेस मास्क चेहरे की देखभाल करेगा, तो हेलमेट सिर की सुरक्षा करता हुआ नजर आएगा। वारेन बार्न्स ने इस हेडगियर का इस्तेमाल नार्थर्न डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ खेलते हुए किया। उन्होंने इस दौरान बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी हासिल किये। बार्न्स के इस नए तरीके को गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस्तेमाल करते हुए नजर आयेंगे, यह तो भविष्य में ही पता चलेगा लेकिन बार्न्स द्वारा इस हेडगियर का प्रयोग करना गेंदबाजों की सुरक्षा को लेकर एक नया कदम माना जा सकता है।