हार्दिक पांड्या से तुलना को लेकर अपने आप को दबाव में नहीं डालना चाहता: विजय शंकर

Rahul

टी20 त्रिकोणीय सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के हीरो रहे भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर विजय शंकर ने हार्दिक पांड्या के साथ अपनी प्रतिस्पर्धा को लेकर दोबारा से निजी बयान दिया है। विजय शंकर ने हार्दिक पांड्या के साथ मुकाबले को लेकर कहा कि मैं हार्दिक के साथ अपनी तुलना करके अपने आप को दबाव में नहीं डालना चाहता, जबकि मैं अभी अपने खेल पर ध्यान देना चाहता हूँ और ज्यादा से ज्यादा अपनी स्किल्स को और भी मजबूत करना चाहता हूँ। हार्दिक पांड्या के साथ तुलना को लेकर विजय शंकर ने भी पहले भी बयान दिया था और अब हाल ही में उन्होंने कहा कि मेरे लिए अभी यह सीरीज और हर दिन अच्छा खेलने की चुनौती है। क्योंकि मेरे ऊपर दबाव है और मेरी तुलना हार्दिक पांड्या के खेल के साथ की जा रही है। मुझे यह सही नहीं लगता है क्योंकि कोई भी ख़िलाड़ी किसी दूसरे ख़िलाड़ी के साथ हो रही तुलना को पसंद नहीं करेगा, बल्कि अपने खेल को ज्यादा महत्वता देगा। यह एक अच्छा मौका है कि हम सभी अच्छा प्रदर्शन करे, बजाय एक दूसरे के साथ तुलना करने के क्योंकि ऐसा करने से खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव बनता है। विजय शंकर ने बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 2 विकेट हासिल किये। हालांकि उन्हें इस मैच में जल्द ही अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट मिल जाता लेकिन सुरेश रैना ने उनकी गेंद पर आसान सा कैच छोड़ दिया। इसलिए उन्हें अपने पहले विकेट के लिए इंतज़ार करना पड़ा। इस सन्दर्भ में विजय शंकर ने कहा कि उससे मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि यह सब इस खेल का हिस्सा है। विजय शंकर ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 ओवर किये, जिसमें 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किये हालांकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्हें शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारतीय टीम ने विजय शंकर के शानदार खेल और शिखर धवन की लगातार बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी और सीरीज में अपना पहला मैच जीता। टी20 त्रिकोणीय सीरीज में भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका से 12 मार्च को होगा।