Texas Super Kings vs Washington Freedom: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का 23वां मैच धमाकेदार रहा, जो चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच खेला गया। बारिश के कारण काफी समय बर्बाद हुआ और फिर 5-5 ओवर का मैच हुआ, जिसमें टेक्सास की टीम ने 43 रनों के अंतर से जबरदस्त जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 87/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वाशिंगटन फ्रीडम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 44/4 का ही स्कोर बना पाई और लक्ष्य से काफी दूर रह गई। टीएसके की जीत के हीरो डोनोवन फरेरा रहे, जिन्हें तूफानी बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
डोनोवन फरेरा ने छक्कों की बारिश से मचाई तबाही
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही और ओपनर मार्कस स्टोइनिस सिर्फ 2 रन बनाकर पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद शुभम रंजन ने डैरिल मिचेल के साथ स्कोर को 35 तक पहुंचाया। इस दौरान मिचेल 5 गेंदों में सिर्फ 6 रन का ही योगदान दे पाए और उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया गया, जो एक मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। आखिरी में बल्लेबाजी करने आए डोनोवन फरेरा ने तबाही मचाते हुए छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में 28 रन बटोरे और अपनी टीम के स्कोर को 87 तक ले गए। फरेरा ने सिर्फ 9 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से नाबाद 37 रनों की पारी खेली, वहीं शुभम भी 14 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। वाशिंगटन फ्रीडम की तरफ से सौरभ नेत्रावलकर को एकमात्र सफलता मिली।
स्टार बल्लेबाजों के बावजूद वाशिंगटन फ्रीडम लक्ष्य से रह गई दूर
लक्ष्य का पीछा करते हुए वाशिंगटन फ्रीडम की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के पहले ही ओवर में रचिन रवींद्र चलते बने, जिन्होंने 4 गेंद पर 10 रन बनाए। वहीं कप्तान ग्लेन मैक्सवेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मिचेल ओवेन भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आगे भी विकेटों का सिलसिला जारी रहा। ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद रहकर 11 गेंदों में 18 रन बनाए लेकिन वह भी अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। टेक्सास सुपर किंग्स की तरफ से नांद्रे बर्गर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।