अकमल और शहज़ाद कभी भी कोहली और डीविलियर्स जैसे नहीं हो सकते: आफ़रीदी

पाकिस्तान के पूर्व टी-20 कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद आफ़रीदी ने अपने साथी खिलाड़ी उमर अकमल और अहमद शहज़ाद के बारे में जो कहा है उसने एक बहस को जन्म दे दिया है। शाहिद आफ़रीदी ने ये कह डाला है कि कोहली और डीविलियर्स की बराबरी कभी भी अहमद शहज़ाद और उमर अकमल नहीं कर सकते। "मुझे नहीं पता, लेकिन अहमद शहज़ाद और उमर अकमल से कोहली और डीविलियर्स जैसी उम्मीद करना ग़लत है।" : शाहिद आफ़रीदी पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल जियो न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान आफ़रीदी ने ये बात कही। उमर अकमल और अहमद शहज़ाद की गिनती पाकिस्तान के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में होती है लेकिन इंग्लैंड दौरे से ये दोनों खिलाड़ी बाहर कर दिए गए हैं। इन दोनों को टीम से अनुशासनात्मक कारणों से बाहर किया गया है। आफ़रीदी ने इन दोनों को लेकर ये भी कहा कि अभी अकमल और शहज़ाद दोनों को ही अपने में सुधार लाने की ज़रूरत है। "मैं ये कहूंगा कि अनुशासन से कोई समझौता नहीं हो सकता, लेकिन ये भी ज़रूरी है कि हम उनसे ज़्यादा उम्मीद ही न करें और वह जैसा खेल रहे हैं उन्हें खेलने दें, वक़्त के साथ साथ उनमें सुधार आएगा। लेकिन कभी भी न उनकी तुलना कोहली और डीविलियर्स से करें और न ही वैसी उम्मीद करें।" : शाहिद आफ़रीदी आफ़रीदी ने वर्ल्ड टी-20 की हार के बाद कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन क्रिकेट खेलना जारी है और उन्होंने कहा है कि वह कम से कम दो साल और क्रिकेट खेलते रहेंगे। पाकिस्तान को वर्ल्ड-टी 20 में सिर्फ़ एक मैच में ही जीत मिली थी और वह भी बांग्लादेश के ख़िलाफ़।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now