भारतीय टीम को एशिया कप नहीं खेलना चाहिए: वीरेंदर सहवाग

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने एशिया कप के पूरे कार्यक्रम को देखते हुए नाराजगी जताई और कहा कि इस साल भारतीय टीम को एशिया कप में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। सहवाग ने इंडिया टीवी के साथ बातचीत में कहा, "मुझे एशिया कप का कार्यक्रम देखकर काफी हैरानी हुई, क्योंकि मौजूदा समय में लगातार दिन खेलना काफी मुश्किल होता है। इंग्लैंड मेें टी20 मैचों के बीच में दो दिन का गैप मिला था और यहां दुबई की गर्मी में बिना ब्रेक के लगातार दिन कैसे खेला जा सकता है? मेरे हिसाब से टूर्नामेंट के कार्यक्रम को सही तरीके से सेट नहीं किया गया है। हमें एशिया कप नहीं खेलना चाहिए। इससे बेहतर होगा कि हम किसी घरेलू या फिर विदेशी सीरीज की तैयारी करें। भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मैच 18 सितंबर को क्वालीफायर टीम के खिलाफ खेलने वाली है और 19 सितंबर को भारत का सामना पाकिस्तान के खिलाफ होगा। इसका मतलब साफ है कि दोनों मैचों में अंतर 24 घंटों से भी कम होगा। सहवाग ने आगे जोड़ते हुए कहा, "एक खिलाड़ी को अपना बेस्ट देने के लिए दो मुकाबलों के बीच में कम से कम 48 घंटों का आराम मिलना चाहिए। बीसीसीआई को अगर खिलाड़ियों के ऊपर से दबाव कम करना है, तो बोर्ड को इसको लेकर कोई कदम उठाना चाहिए।" एशिया कप की शुरूआत 15 सिंतबर को होगी और इस बार टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 6 टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा। भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी (विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, शिखर धवन और उमेश यादव) के लिए आने वाले दो महीने भी काफी व्यस्त होने वाले हैं। यह सभी आईपीएल के बाद से ही खेलते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई भी भारतीय टीम के दो लगातार दिन मैच होने से नाराज है, लेकिन देखना होगा कि अंत में इस अहम मुद्दे पर क्या फैसला लिया जाता है।