क्रिस गेल ने पाकिस्तानी फैंस से कहा, 'मुझे गलत शब्द नहीं सिखाना'

क्रिकेट में नए सत्र की शुरुआत के साथ ही वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल उर्फ़ यूनिवर्स बॉस ने वादा किया है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के अगले सत्र में फैंस का मनोरंजन करने की उम्मीदों को पूरा करेंगे। गेल को पीएसएल के दूसरे ड्राफ्ट में कराची किंग्स ने खरीदा। पिछले सत्र में गेल ने लाहौर कलंदर्स का प्रतिनिधित्व किया था। उनकी पीएसएल में मौजूदा टीम कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल हैं जो एरी ग्रुप के सीईओ हैं। इस टीम के कोच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच मिकी आर्थर हैं। गेल के लिए पीएसएल का पिछला सत्र अच्छा नहीं बीता था और उन्होंने 5 मैचों में केवल 103 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 60 रन था। एक स्थानीय न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में गेल ने कराची किंग्स के साथ जुड़ने पर खुशी व्यक्त की और अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, 'पीएसएल का दूसरी बार हिस्सा बनना अच्छा लग रहा है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आप सभी से प्यार करता हूं और आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। क्रिस गेल आपका मनोरंजन करने की पूरी कोशिश करेगा और लगातार बड़े-बड़े छक्के लगाने का प्रयास करेगा। वह आप सभी को अंत में खुश करना चाहेगा। मुझे आपसे मिले समर्थन की खुशी है। आप सभी हमारे अच्छे और बुरे समय में साथ देते रहे।' गेल ने इसके साथ ही उर्दू भाषा सीखने की इच्छा जाहिर की और साथ ही सभी को चेतावनी दी कि कोई उन्हें गलत शब्द (अपशब्द) नहीं सिखाएगा। गेल ने कहा, 'कोई मुझे गलत शब्द नहीं सिखाएगा।' इतना कहते ही गेल ने जोर का ठहाका लगाया। गेल अपने टीम संयोजन से बेहद खुश हैं और उन्होंने ड्राफ्ट में शामिल किए जाने लिए शोएब मलिक का शुक्रिया अदा किया। इस टीम में गेल के अलावा किरोन पोलार्ड, ड्वेन स्मिथ समेत कई बड़े हिट लगाने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं।' जिस फ्रैंचाइज़ी का गेल हिस्सा हैं उसकी कप्तानी पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा कर रहे हैं।