अफरीदी और अहमद शहजाद के लिए अभी दरवाजे बंद नहीं हुए है : इंज़माम उल हक

प्रमुख चयनकर्ता इंज़माम उल हक ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए उमर अकमल का चयन मौजूदा समय में जारी राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप में अच्छे फॉर्म के आधार पर किया गया है। इंज़माम ने कहा कि राष्ट्रीय चयन समिति ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से हरी झंडी मिलने के बाद उमर को आगामी सीरीज के लिए चुना गया है। अकमल ने बोर्ड के साथ अनुशासनात्मक मसलों को सुलझा लिया है। इंज़माम ने कहा, 'उमर की टीम में वापसी इसलिए हुई क्योंकि वह अच्छे फॉर्म में है। मैंने उनसे बात की और वह सभी के सामने अपने आप को साबित करने के लिए बेक़रार है। वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सभी टीमों का हिस्सा बन सकते हैं।' पूर्व कप्तान ने कहा कि अनुभवी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और अहमद शहजाद को फिटनेस व ख़राब फॉर्म के कारण मौका नहीं दिया गया है। इंज़माम ने कहा, 'इसका मतलब यह नहीं है कि इन खिलाड़ियों के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं। हम उनकी फिटनेस और फॉर्म से संतुष्ट नहीं थे, लेकिन उनके चयन के बारे में विचार जरुर किया गया।' टीम ने नए चेहरे के रूप में ऑलराउंडर अम्माद बट को इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए शामिल किया गया था। वहां उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। इस बारे में पूछने पर इंज़माम ने कहा कि प्रमुख कोच और कप्तान का मानना है कि उन्हें घरेलू क्रिकेट में अधिक समय बिताने की जरुरत है। इंज़माम ने कहा, 'लेकिन वह भविष्य के लिए नई प्रतिभा के रूप में बहुत उत्सुक हैं।' इस बीच मीडिया के साथ बनते-बिगड़ते रिश्तों के बारे में उमर अकमल ने कहा है कि वह विवादों में अब घिरे रहना नहीं चाहते। उन्होंने कहा, 'अब मैं विवाद मुक्त करियर चाहता हूं क्योंकि राष्ट्रीय टीम से पांच महीने बाहर रहना मेरे करियर का सबसे ख़राब समय था। इससे मुझे कई चीजें सीखने को मिली। मुझे वापसी पर ध्यान लगाना था और हर मौके को भुनाना चाहता था।' 26 वर्षीय उमर ने स्पष्ट कर दिया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं ताकि 50 ओवरों के प्रारूप वाली टीम में जगह पक्की कर सके। चयनकर्ताओं ने उमर अकमल को लाहौर वाइट्स के लिए 48 गेंदों में 239 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 115 रन की पारी के आधार पर चुना है। उन्होंने यासिर अराफात के एक ओवर में 34 रन बंटोरे थे। इस दौरान उन्होंने पांच छक्के और एक चौका जमाया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications