# जैक्स रुडोल्फ (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के जैक्स रुडोल्फ ने 2003 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ अपना डेब्यू किया और पहली ही पारी में नाबाद 222 रन बनाये। रुडोल्फ ने बोएटा डिपेनार के साथ तीसरे विकेट के लिए 429 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। दक्षिण अफ्रीका (470/2) ने उस मैच में बांग्लादेश (173 एवं 237) को एक पारी और 60 रनों से हराया था।
# काइल मेयर्स (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स ने 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना डेब्यू किया और मैच की चौथी पारी में दोहरा शतक लगाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। बांग्लादेश के 430 के जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 259 रन बनाये। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 223/8 का स्कोर बनाया और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य रखा।
काइल मेयर्स ने एनक्रूमाह बोनर (86) के साथ चौथे विकेट के लिए 216 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को आखिरी दिन चौंकाने वाली जीत दिला दी। वेस्टइंडीज ने चौथी पारी में जीत के मामले में पांचवें सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया और काइल मेयर्स 210 रन बनाकर नाबाद रहे।
# डेवन कॉनवे (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के डेवन कॉनवे ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के ख़िलाफ 3 जून को 200 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। कॉनवे के 200 रनों की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 378 रन बनाये। इंग्लैंड में किसी भी बल्लेबाज का डेब्यू टेस्ट में यह सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड है।
नोट - यह मैच अभी चल रहा है