वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के बीच बारबाडोस में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश के खलल के कारण सिर्फ 46.3 ओवरों का ही खेल हो सका। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम ने स्टंप्स तक 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए थे। खेल खत्म होने तक शेन डाऊरिच (60) और कप्तान जेसन होल्डर 33 रन बकर खेनाल रहे हैं। दूसरी तरफ मेहमान टीम के लिए कप्तान सुरंगा लकमल और कसुन रजिथा ने दो-दो विकेट लिए। बारबाडोस में खेले जा रहे पहले डे-नाइट मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन श्रीलंका टीम के गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को पूरे तरीके से गलत साबित करते हुए पिच का जबरदस्त फायदा उठाया। इस मैच में श्रीलंका की कप्तानी कर रहे सुरंगा लकमल ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज डेवोन स्मिथ को आउट कर वेस्टइंडीज की टीम को बड़ा झटका दिया। वेस्टइंडीज की टीम इस झटके से संभल नहीं पाई और इसके बाद टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। मेजबान टीम ने अपने पहले तीन विकेट मात्र 8 रनों पर गंवा दिए थे और इसके अलावा आधी टीम 53 रनों के स्कोर तक आउट हो चुकी थी। हालांकि इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाऊरिच और कप्तान जेसन होल्डर ने 79 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला और खेल समाप्क होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। पूरे दिन के दौरान कई बार मैच को बारिश के कारण रोकना पड़ा। श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल ने जहां क्रेग ब्रैथवेट (2) और डेवोन स्मिथ (2) के लिए विकेट हासिल किए, तो कसुन रजिथा ने शाई होप (11) और रोस्टन चेज (14) को पवेलियन भेजा। इसके अलावा लहिरू कुमारा ने किरोन पोवेल (4) को आउट किया। श्रीलंका की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इस समय 1-0 से पीछे चल रही है और उनका लक्ष्य इस शानदार शुरूआत का फायदा उठाते हुए वेस्टइंडीज की टीम के ऊपर दबाव बनाना होगा। दूसरी तरफ मेजबान टीम इस बात की उम्मीद करेगी कि पहले मैच की तरह होल्डर और डाऊरिच टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाएंगे। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 132-5 (शेन डाऊरिच 60*, जेसन होल्डर 33*, सुरंगा लकमल 42-2, कसुन रजिथा 36-2)