1970 और 1980 के दशक के खिलाड़ियों की ड्रीम आईपीएल एकादश

# 2 मध्यक्रम

Ad

सर विवियन रिचर्ड्स

विवियन रिचर्ड्स बिना क्रिकेट इतिहास के सबसे भव्य और खौफनाक क्रिकेटर थे। चिवन्गम चबाते हुए वह हमेशा क्रीज की ओर बढते थे। उनके शरीर की भाषा और उनके चेहरे पर क्रूर भाव हमेशा विरोधियों का छुड़ा देते थे। इसके साथ ही उनके पास ऐसे स्ट्रोक खेलने की वह क्षमता थी, जो विपक्षी गेंदबाजी को प्रभावित करती थी। वनडे में 90 से अधिक की एक चौंका देने वाली स्ट्राइक रेट से, उस समय रन बनाना जब 60 से तेज की कोई भी दर को अच्छी माना जाता था, ये अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इस प्रकार पूरी तरह से रिचर्ड्स हमारी आईपीएल ड्रीम इलेवन के पहले विदेशी खिलाड़ी होंगे और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।

एलन बॉर्डर

एलन बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाजों और कप्तानों में से एक थे। इस महान बल्लेबाज ने न केवल 11000 टेस्ट रन बनाए हैं, बल्कि 1987 में पहले एकदिवसीय विश्व कप की जीत के लिए भी ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया। बॉर्डर में अपार प्रतिभा थी, जिससे मध्यक्रम में उनकी उपस्थिति से स्थिरता मिलती है। एक महान बल्लेबाज होने के अलावा, वह एक बहुत ही कुशल स्पिन गेंदबाज भी थे।

मोहम्मद अज़हरुद्दीन

अज़हरुद्दीन एक खूबसूरती भरी बल्लेबाज़ी करने वाले बल्लेबाज़ थी, उनकी कलाई के इस्तेमाल से खेले जाने वाले शॉटो से भरी बल्लेबाजी देखने के लिए लोग इंतज़ार करते थे। बाहर गिरती गेंद को उठाकर उसे मिड-विकेट क्षेत्र की ओर खेलना उनका प्रमुख शॉट था। उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ अपने पैरों का बेहतरीन इस्तेमाल किया और खेल की स्थिति के अनुसार मेल बैठा कर खेल खेला। वह आराम से तो खेल ही सकते हैं और जरुरत पड़ने पर गियर भी बदल कर प्रहार कर सकते हैं और अपने समय के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक भी थे। बल्लेबाज़ी क्रम में 5 नंबर पर, जब खेल को स्थिति के अनुसार खेलने की आवश्यक्ता होती है तो शायद ही उनसे बेहतर विकल्प मिले।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications