1970 और 1980 के दशक के खिलाड़ियों की ड्रीम आईपीएल एकादश

# 3 विकेटकीपर

फ़ारूख़ इंजीनियर

फारूख़ इंजीनियर ने भारत के लिए 60 और 70 के दशक में विकेटकीपिंग की। उनके नाम शानदार बल्लेबाज़ी आंकडें तो हैं ही साथ में बतौर विकेटकीपर भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। इंजीनियर एक जुझारू बल्लेबाज थे और उन्होंने विश्व भर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण के सामने तीव्र गति से रन बनाए, जिससे उन्हें भारतीय क्रिकेट के ‘पोस्टर बॉय’ का टैग मिला। हालांकि वह सीमित ओवरों के प्रारूप में ज्यादा मैचों में नहीं खेले थे, लेकिन टेस्ट मैचों में उनकी 137 की स्ट्राइक लाजवाब है। उस युग के बहुत कम विकेटकीपरों में इस तरह की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कौशल थे।