'भारत के लिए गोल्ड जीतना मेरा सपना है'- भारतीय टीम का कप्तान बनने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने दी अहम प्रतिक्रिया 

एशियन गेम्स का आगाज 28 सितम्बर से होगा
एशियन गेम्स का आगाज 28 सितम्बर से होगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते शुक्रवार को एशियन गेम्स (Asians Games 2023) के टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा की जिसकी कमान युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी गई है। घरेलू क्रिकेट के उभरते सितारे गायकवाड़ ने 28 सितम्बर से 8 अक्टूबर के बीच चीन में होने वाले टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक दिलाने की इच्छा व्यक्त की है।

बता दें कि भारतीय टीम पहली बार एशियन गेम्स की पुरुष प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। बीसीसीआई ने आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए आईपीएल 2023 और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट मौका दिया है। पहली बार भारतीय टीम का नियुक्त किये जाने पर दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज काफी उत्साहित हैं और कप्तान बनने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

भारत की राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनने पर गायकवाड़ ने कहा,

मुझे लगता है कि एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करना उन सभी के लिए वास्तव में रोमांचक होगा जो इस टीम का हिस्सा हैं और जाहिर तौर पर देश के लिए पदक जीतना एक ऐसी चीज है जिसे हम हमेशा टीवी पर देखते हुए बड़े हुए हैं। एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करना उनके और टीम के बाकी सदस्यों के लिए गर्व का क्षण होगा। स्वर्ण पदक जीतना, पोडियम पर खड़ा होना और राष्ट्रगान गाना मेरा सपना होगा।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि टीम इंडिया सीधे एशियन गेम्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में खेलेगा यानी कि भारत के लिए हर मैच नॉकआउट मैच होगा।

एशिया गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

स्टैंड बाय : यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications