आईपीएल के डबल हेडर मुकाबले में शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा।इस सीजन का यह 34 वां मैच होगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही टॉप दो में है। चेन्नई सुपरकिंग्स को और आगे आने की जरूरत है। चेन्नई का प्रदर्शन इस सीजन में ज्यादा ख़ास नहीं रहा है। देखना होगा कि दिल्ली और चेन्नई की क्या रणनीति रहती है। हालांकि चेन्नई में वह क्षमता है जो दिल्ली को मैच में पटखनी देने में पूरी तरह से सक्षम हैं। इस मैच से जुड़े फैंटेसी टिप्स और ड्रीम इलेवन के बारे में यहाँ बताया गया है।
टीमें
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, कीमो पॉल, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पन्त, संदीप लामिचाने, शिखर धवन, एलेक्स कैरी, शिमरोन हेटमायर, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स और ललित यादव।
चेन्नई सुपरकिंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अम्बाती रायडू, आसिफ के, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसी, इमरान ताहिर, जगदीसन नारायण, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिचेल सैंटनर, मोनू सिंह, मुरली विजय, रविन्द्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, जोश हेजलवुड, पीयूष चावला, साई किशोर।
संभावित एकादश
दिल्ली कैपिटल्स
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर/ऋषभ पन्त, एलेक्स कैरी/शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रवि अश्विन, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, तुषार देशपांडे।
चेन्नई सुपरकिंग्स
सैम करन, फाफ डू प्लेसी, शेन वॉटसन, अम्बाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर।
मैच डिटेल
दिल्ली कैपिटल्स vs चेन्नई सुपरकिंग्स, मैच 34
17 अक्टूबर, 2020 शाम 7 बजकर 30 मिनट
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
पिच रिपोर्ट
शारजाह की पिच अब धीमी हो रही है। हालांकि बल्लेबाजों के लिए रन होंगे। एक बार क्रीज पर टिकने के बाद बल्लेबाज छोटी बाउंड्री से बाहर गेंद को कई बार भेज सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 180 रन का स्कोर तो बनाना होगा। छोटा मैदान होने के कारण इससे कम रन में दूसरी टीम को लक्ष्य हासिल करने में मुश्किल नहीं होती।
DC vs CSK IPL Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, फाफ डू प्लेसी, अक्षर पटेल, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, रविन्द्र जडेजा, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, शार्दुल ठाकुर।
कप्तान- फाफ डू प्लेसी, उपकप्तान- अजिंक्य रहाणे
Fantasy Suggestion #2: महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, फाफ डू प्लेसी, रवि अश्विन, सैम करन, अम्बाती रायडू, रविन्द्र जडेजा, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, शार्दुल ठाकुर।
कप्तान- सैम करन, उपकप्तान- फाफ डू प्लेसी