फाफ डू प्लेसी ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ टॉम वेस्टली को तीसरे टेस्ट मैच से पहले चेताया

इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार से ओवल में शुरू हो रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ टॉम वेस्टली को चेतावनी दी है। फाफ डू प्लेसी ने कहा कि वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी मजबूत है और टॉम हमें हल्के में लेने की भूल ना करें। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज से पहले बल्लेबाज़ टॉम वेस्टली ने मेहमान टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार शतक जमाया था। अब उनको इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में चयनित किया गया है, जहां वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर की शुरुआत करते नज़र आएंगे। टॉम को बल्लेबाज़ गैरी बैलेंस की जगह इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। फाफ डू प्लेसी के अनुसार, "टॉम ने अभ्यास मैच में हमारे खिलाफ शानदार शतक जमाया था, इसके लिए मैं उनकी सराहना करता हूं। मगर एक अभ्यास मैच और एक अंतर्राष्ट्रीय मैच में काफी अंतर होता है। इस बार स्थिति बिलकुल अलग होगी।" उन्होंने कहा, "वर्तमान में हमारी टीम का गेंदबाज़ी आक्रमण काफी मजबूत है। जो पहले के मुकाबले बहुत अलग है।" इसके बाद उन्होंने कहा, "टॉम एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ हैं, लेकिन आगामी टेस्ट मैच में उनको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। टॉम हमें हल्के में लेने की भूल ना करें।" फाफ डू प्लेसी ने अपने तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा की तारीफ करते हुए कहा, "मैं उनकी वापसी को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं देखना चाहता हूं कि रबाडा आगामी टेस्ट में क्या विशेष करने वाले हैं। वो एक लाजवाब गेंदबाज़ हैं।" फाफ के अनुसार, "हम ओवल टेस्ट को जीतकर सीरीज में अजय बढ़त बनाना चाहते हैं। हम अपने अच्छे खेल पर ध्यान केन्द्रित करने की कोशिश करेंगे।" दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने कहा, "आगामी टेस्ट में ओवल की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। मुझे भरोसा है कि रबाडा की वापसी शानदार साबित होगी।" गौरतलब है कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी पर बनी हुई हैं।