दिलीप ट्रॉफी 2017, फाइनल: पृथ्वी शॉ ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की, दिनेश कार्तिक का बेहतरीन शतक

लखनऊ में एकाना स्टेडियम में आज से शुरू हुए दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच के पहले दिन इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू के खिलाफ स्टंप्स तक 317/5 का स्कोर बना लिया था। इंडिया रेड की तरफ से पृथ्वी शॉ ने अपने दिलीप ट्रॉफी डेब्यू में बेहतरीन शतक जड़ा और 154 रनों की पारी खेली। पृथ्वी ने 17 साल 320 दिन की उम्र में दिलीप ट्रॉफी में शतक लगाया और उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (17 साल 262 दिन एवं 17 साल 269 दिन) हैं। सचिन ने भी अपने पहले ही दिलीप ट्रॉफी मैच में शतक लगाया था। गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ ने अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में भी शतक जड़ा था। इंडिया रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए अखिल हेरवादकर (25) के साथ 74 रन जोड़े। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (8) भी जल्दी आउट हो गये। इसके बाद पृथ्वी ने कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ तीसरे विकेट के लिए 211 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को 300 तक पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना शतक पूरा किया। पृथ्वी शॉ ने 154 और दिनेश कार्तिक ने 111 रनों की पारी खेली।

हालांकि इंडिया ब्लू के गेंदबाजों ने स्टंप्स से पहले बढ़िया वापसी की और इंडिया रेड का स्कोर 300/2 से 317/5 हो गया। बाबा इन्द्रजीत सिर्फ चार रन बनाकर आउट हुए। भार्गव भट्ट ने तीन और अक्षय वखारे ने अभी तक एक विकेट लिया है। अब देखना है कि क्या कल इंडिया ब्लू की टीम इंडिया रेड को 400 के स्कोर से पहले रोक पाती है या नहीं? स्कोरकार्ड: इंडिया रेड: 317/5 (पृथ्वी शॉ 154, दिनेश कार्तिक 111., भार्गव भट्ट 3/83)